Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Magh Purnima 2024 Upay: माघ पूर्णिमा पर काले तिल का यह उपाय पितृ दोष से दिलाएगा मुक्ति

02:43 PM Feb 22, 2024 | Juhi Jha

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Magh Purnima 2024 Upay: माघ माह में आने वाली पूर्णिमा (Magh Purnima 2024 Upay) को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा कहा जाता है। वैसे तो हर पूर्णिमा का अलग और खास महत्व होता है लेकिन पौराणिक शास्त्र में माघ शुक्ल पक्ष पर पड़ने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है। इस साल माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान का करने से साधक को पुण्य मिलता है।

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पितृ दोष से परेशान है और इससे जल्द से जल्द निजात पाना चाहता है तो माघ पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष उपाय बताए गए है जो काले तिल से संबंधित है। काले तिल के इन उपायों को करने से आपको पितृ दोष मुक्ति से मिल सकती है। आइए जानते है इन माघ पूर्णिमा से जुड़े विशेष उपायों के बारे में :—

पितृ दोष से मुक्ति के उपाय :-

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है और अगर बात करें काले तिल के दान की तो इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करे काले तिल से भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा के बाद काले तिल का दान करें। इस उपाय को करने से ​व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और साथ ही शनिदेव भी प्रसन्न होते है।

नौकरी में आ रही समस्या को दूर करने के उपाय:-

अगर आप नौकरी में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते है तो माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और इन जापों का उच्चारण करते हुए काले तिल से हवन करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से नौकरी से जुड़ी बाधा दूर होती है और साथ ही कार्यस्थल पर उन्नति मिलती है।

वैवाहिक जीवन से जुड़ा उपाय:-

वैवाहिक जीवन को खुशहाल और पितर की आत्मा को तृप्त करने के लिए माघ पूर्णिम के दिन गंगा किनारे जल में काला तिल और कुश डालकर पितरों का तर्पण करें। इससे पितरों की आत्मा तृप्त होती है और उन्हें संतुष्टी मिलती है। साथ ही पितर का आशीर्वाद हमेशा जातक के साथ बना रहता है। इसके अलावा माना गया है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।

मां लक्ष्मी की पूजा:-

माघ पूर्णिमा का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अतिरिक्त माघ पूर्णिमा की रात में मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाना चाहिए साथ ही ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करना चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: उत्तराखंड के इस मंदिर में रूकी थी भगवान शिव की बारात, आज भी इस ए​क रहस्य से हर कोई है हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।