+

Lok Sabha Election: विमान व तबीयत खराब होने पर विजयवर्गीय का राहुल पर कटाक्ष, बोले सब जनता के रिस्पांस पर डिपेंड करता है।

Lok Sabha Election 2024: इंदौरः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कैबिनेट मंत्री नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पहले राहुल का विमान खराब होने और फिर राहुल गांधी की तबीयत को लेकर कटाक्ष किया। वे बोले यह सब जनता के रिस्पांस पर डिपेंड करता है। यानि अगर […]

Lok Sabha Election 2024: इंदौरः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कैबिनेट मंत्री नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पहले राहुल का विमान खराब होने और फिर राहुल गांधी की तबीयत को लेकर कटाक्ष किया। वे बोले यह सब जनता के रिस्पांस पर डिपेंड करता है। यानि अगर जनता रिस्पांस नहीं दे रही तो तबीयत ही खराब हो जाती है।

जीतू पटवारी पर भी जमकर निशाना साधा

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी जमकर निशाना साधा। कहा – पटवारी बड़े नेता है और उन पर मैं टिप्पणी करूं यह ठीक नहीं।
जब से पटवारी अध्यक्ष बने हैं तब से उनकी आधी पार्टी गायब हो गई है। यही नहीं तब से कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास भी कम हुआ है।

कांग्रेस का मेनिफेस्टो या मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो?

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जीतू पटवारी पर हमला करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में कांग्रेस की हालत खराब हो गई है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो देखकर लगता है कि यह मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है। इसके साथ ही जनता से पूछा क्या ऐसी विचारधारा के साथ कांग्रेस को जीतना चाहिए ?

छिंदवाड़ा में रिकार्ड मतों से भाजपा की जीत होगी

कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहाकि छिंदवाड़ा में रिकार्ड मतों से भाजपा की जीत होगी । यही नहीं जबलपुर क्लस्टर की सभी 6 सीटों पर भी भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के बली का बकरा के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहाकि जब नेता जनता के बीच में जाता है तो उसे उसकी हैसियत का पता चलता है । कांग्रेस में जनता की रूचि कम दिख रही है इससे उनको भी आभास हो गया कि कांग्रेस की दशा और दिशा क्या है।

आरक्षण समाप्त करने के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया

कैलाश विजयवर्गीय ने 400 पार के नारे के साथ आरक्षण समाप्त करने के कांग्रेस के बयान को मूर्खतापूर्ण बयान बताया। उन्होंने कहाकि कश्मीर में धारा 370 के कारण वहां किसी दलित को आरक्षण नहीं मिला। हमने धारा 370 हटाई और उसके बाद वहां दलितों को आरक्षण मिला । इसमें आखिर दलितों को लाभ मिला।

कांतिलाल भूरिया के शराब, पैसा बांटने के आरोप को नकारा

कांतिलाल भूरिया के भाजपा प्रत्याशी पर शराब, पैसा बांटने के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय बोले, कांग्रेस कुछ भी आरोप लगा सकती है। कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। कहाकि जहां कांग्रेस को जीत मिलती है वहां ईवीएम माता को पूजते हैं.। जहां हार जाते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं । लेकिन भाजपा जनता के आदेश को सिरमाथे लगाती है और लोकहित में निरंतर काम करती रहती है।

इंदौर से 8 लाख़ से ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे-विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दोहराया कि इंदौर में भारतीय जनता पार्टी बेहद मजबूत स्थिती में है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन चुनावों में  विधानसभा  क्षेत्र में एक लाख़ से अधिक और पूरे इंदौर सीट से 8 लाख़ से भी ज्यादा मतों से भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव जीतेगी।

Whatsapp share
facebook twitter