+

Loksabha Election 2024 Second Phase : लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, किसी ने शादी – निकाह से पहले तो किसी ने शादी के बाद डाला वोट

Loksabha Election 2024 second phase : नई दिल्ली । देशभर में लोकसभा चुनावों के तहत दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस मतदान प्रक्रिया के दौरान देशभर से लोकतंत्र की बेहद खूबसूरत और सुखद तस्वीर देखने को मिल रही है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान कहीं मुस्लिम दुल्हन निकाह से पहले […]

Loksabha Election 2024 second phase : नई दिल्ली । देशभर में लोकसभा चुनावों के तहत दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस मतदान प्रक्रिया के दौरान देशभर से लोकतंत्र की बेहद खूबसूरत और सुखद तस्वीर देखने को मिल रही है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान के दौरान कहीं मुस्लिम दुल्हन निकाह से पहले मतदान के लिए आई है तो वहीं कई दूल्हा – दुल्हन भी शादी से पहले मतदान करने पहुंचे। वहीं एक दूल्हा दुल्हन ने शादी के बाद मतदान किया।

मुस्लिम महिला ने निकाह से पहले किया मतदान

झालावाड़ के वार्ड 43 निवासी नगमा बी निकाह से पूर्व ओल्ड ब्लॉक स्कूल मतदान केंद्र पहुंची और मताधिकार का प्रयोग किया। उनका निकाह यूपी निवासी मोहम्मद जुनैद से होना है। उससे पूर्व परिवार से इजाजत लेकर सहेलियों के साथ नगमा मतदान करने पहुंची और लोगों से मतदान जरूर करने की अपील की।

दुल्हन के साथ मतदान करने आया दूल्हा

सिरोही में वोटिंग के दौरान जैतपुरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर एक दूल्हा दुल्हन और परिजनों के साथ पहुंचा। दूल्हे ने अपना वोट डाला और कहा कि शादी हो गई। अब वोट डालने की जिम्मेदारी भी निभानी जरूरी थी। इसलिए परिवार के साथ शादी के बाद सीधे मतदान केंद्र आया हूं।

मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन

मध्यप्रदेश के दमोह के मडियादो में दुल्हन फेरों के बाद मंडप से सीधी मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची। दुल्हन सोनाली सोनी अपने परिजनों के साथ यहां पहुंची। वोट डालने के बाद सोनाली ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। सभी को ये समझकर मतदान जरूर करना चाहिए।

शादी वाले दिन मतदान करने पहुंचा दूल्हा

महाराष्ट्र के अमरावती में भी सुखद नजारा देखने को मिला। शादी वाले दिन युवक आकाश पोलिंग स्टेशन पहुंचा। उसने ना केवल अपना वोट पोल किया बल्कि अन्य लोगों से भी वोट अवश्य डालने की अपील की।

हल्दी की रस्म के बाद मतदान की रस्म निभाई

छत्तीसगढ़ के कांकेर में भी एक दुल्हन ने शादी से पहले मतदान किया है। दुल्हन ने हल्दी की रस्म अदायगी के बाद मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र की मतदान रस्म को निभाना भी जरूरी समझा। शहर के अलबेला पारा मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद दुल्हन ने खुशी के साथ सभी को मतदान करने की अपील की।

नरसिंहपुर में दूल्हे को लेकर मतदान करने पहुंची दुल्हन

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सुखद नजारा देखने को मिला। शादी के बाद विदाई से पूर्व एक दुल्हन दूल्हे को लेकर मतदान करने पहुंची। मतदान केंद्र नेहरू हायर सेकंडरी स्कूल में इंदिरा नगर वार्ड की रहने वाली साक्षी साहू विदाई से पूर्व दूल्हे को साथ लेकर आई और मतदान कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Dungarpur : मतदान को लेकर अनूठा उत्साह, नाव में बैठकर मतदान करने पहुंच रहे मतदाता, 91 वोटर रहते है टापूओं पर

दूल्हा – दुल्हन ने एक साथ किया मतदान

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ओडियाकला मतदान केंद्र पर भी अनूठा नजारा देखने को मिला। यहां रामेश्वर मरकाम ने पत्नी के साथ मतदान किया। शादी के बाद दोनों सीधे परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : मतदान के बाद क्या बोले राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता ?

पिता के साथ मतदान करने पहुंचा दूल्हा

छत्तीसगढ़ के ही बालोद के कंचादुर के मतदान केंद्र पर एक दूल्हा पिता के साथ मतदान के लिए पहुंचा। दूल्हा दुर्गेश चंद्राकर अपने पिता लेखराम चंद्राकर के साथ मतदान केंद्र पर आया और वोट डालने के बाद लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करने की अपील की।

Whatsapp share
facebook twitter