Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

LOKSABHA ELECTION 2024 PM MODI IN BIHAR : बिहार में बोले मोदी – बाबा साहेब और संविधान का बड़ा कर्ज है’, राम मंदिर का अपमान कर रहे घमंडिया गठबंधन के लोग

02:20 PM Apr 16, 2024 | Chandramauli

LOKSABHA ELECTION 2024 PM MODI IN BIHAR : पूर्णिया/ गया।  प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया और गया में जन सभाओं को सम्बोधित किया। पीएम ने कहा कि मोदी के ऊपर बाबा साहेब और संविधान का बहुत बड़ा कर्ज है। संविधान दिवस मनाने के फैसले से लेकर संविधान के 75 साल के शुरुआत पर किए जाने वाले कार्यक्रम का भी जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हमने तय किया है कि हम देश के कोने-कोने में बाबा साहेब के संविधान की महत्ता लेकर जाएंगे

वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने सीमांचल को बनाया अवैध घुसपैठियों का ठिकाना

मोदी ने कहा कि 4 जून का परिणाम इस सीमांचल की सुरक्षा को तय करेगा। जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं वो जान लें. मोदी ना डरने वाला है ना झुकने वाला है। सीमांचल बिहार का एक संवेदनशील इलाका है।  वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पूर्णिया-सीमांचल को अवैध घुसपैठियों का ठिकाना बनाया है। इसका शिकार गरीब-पिछड़े गरीबों को होना पड़ा है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला हर तत्व सरकार की नजर में है।

‘मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ और ये कहते हैं भ्रष्टाचार बढ़ाओ’

पीएम मोदी ने जंगलराज की याद दिलाते हुआ कहा कि एक दौर ऐसा भी था जब अपहरण, भ्रष्टाचार, अपहरण आदि का यहां उद्योग चलता था। नीतीश के नेतृत्व में उस दौर को हमने बदला है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ ये कहते हैं भ्रष्टाचार बढ़ाओ। मोदी के रहते ये मुमकिन नहीं है। इस दौरान अगले पांच साल भ्रष्टाचार के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई की गारंटी पीएम मोदी ने दी।

‘आपका सपना ही मोदी का संकल्प है’

प्नधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। इसलिए गांव, गरीब, दलित, वंचित दशकों से जिस समस्या से जूझ रहे थे।  मोदी ने 10 सालों में उसका समाधान किया है।  हमने दिन-रात मेहनत की। लेकिन अभी बहुत मेहनत करनी बाकी है। जो काम हुआ है वो तो ट्रेलर है।  अभी हमें पूर्णिया, सीमांचल, बिहार और पूरे हिंदुस्तान को बहुत आगे लेकर जाना है। सबका साथ और सबका विकास हमारा सबसे बड़ा ध्येय वाक्य है। इसी पर मोदी सरकार काम करती है।

‘कभी पिछड़े बिहार के जिले अब अग्रणी हैं’

बिहार के सीमांचल को पिछड़ा कहकर केन्द्र सरकार पहले पल्ला झाड़ लेती थी। लेकिन एनडीए सरकार ने सीमांचल के भाग्य को बदलने के लिए आकांक्षी जिला व ब्लॉक जैसी योजना चलाई।  पूर्णिया देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी जिलों में अपनी जगह बनाई है। पीएम ने पूर्णिया के लोगों को इसके लिए बधाई दी और कहा कि हम इस इलाके को और अधिक आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024 : मोदी को तीसरा मौका दो घुसपैठ शत प्रतिशत रुक जाएगी- अमित शाह

‘बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ की कभी कोई कमी नहीं’

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ की कभी कोई कमी नहीं है। जूट और मखाना की भी खूब खेती करते हैं। बिहार का 20 प्रतिशत मखाना अकेले पूर्णिया के किसान पैदा करते हैं। हमने आपके सामर्थ को सम्मान दिया है। इसका नतीजा दिया है।  मखाना को सुपर फूड के रूप में एनडीए सरकार प्रमोट कर रही है। यहां के किसान भरपूर मक्का भी उगाते हैं। इस पर भी सरकार का ध्यान है। छोटे किसानों के मेहनत और उन्हें मिलने वाले फायदे के बारे में पीएम ने बताया. उन्होंने कहा कि पूरे भारत का पहला ग्रीनफील्ड एथेनॉल प्लांट पूर्णिया में लगाया गया है। रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर और कटिहार-जोगबनी रेलखंड के विद्युतकरण की बात कहते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगी. वो दिन भी अब दूर नहीं है।

‘विपक्ष और परिवारवाद पर हमला’

पीएम ने विपक्ष और परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके लिए अपने परिवार से बढकर कोई नहीं है। अब ये लोग चुनाव के नतीजे को स्वीकार नहीं करने की धमकी देने लगे हैं। पीएम ने एकजुट होकर खड़े रहने की अपील की और मोदी की गारंटी के बारे में भी लोगों को बताया।

यह भी पढ़े: Rajasthan BSP MLA Join Shiv Sena : राजस्थान में बसपा को बड़ा झटका, दोनों विधायक शिवसेना (शिंदे) में शामिल

‘राम मंदिर का अपमान कर रहे घमंडिया गठबंधन के लोग’

पीएम मोदी ने राम का जिक्र करते हुआ कहा कि कल रामनवमी का पवित्र त्योहार है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ये लोग राम मंदिर के लिए भी यही कहते थे कि देश में आग लग जाएगी। राम मंदिर आज पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा रहा है। कुंठा में घिरे कांग्रेस व घमंडिया गठबंधन के लोग राम मंदिर का अपमान कर रहे हैं। अब जनता को इसका जवाब देना है।