Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Loksabha Election 2024 : मतदान को लेकर अनूठा उत्साह, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में नाव में बैठकर मतदान करने पहुंचे मतदाता

04:35 PM Apr 26, 2024 | Chandramauli

Loksabha Election 2024 : डूंगरपुर/ प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान को लेकर कुछ रोचक नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले में टापुओं से नाव के जरिए मतदान के लिए वोटर मतदान केंद्र तक आए और मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाई।

पहले नाव और फिर तीन किमी पैदल चलकर पहुंचे मतदान केंद्र

प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए वोटरों के उत्साह का पता इसी से चल रहा है कि लोग मतदान के लिए नाव से जाखम बांध को पार कर करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे। ये मामला ग्यासपुर गांव के अनूपपुरा पोलिंग बूथ का है। ग्रामीणों का कहना था कि इतनी दूर से आए हैं, लेकिन मतदान करने के बाद उनकी थकावट दूर हो गई है। अपना मत प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व ने भागीदारी कर उन्हें खुशी हो रही है।

सलाखड़ी के टापू से मतदान करने आए वोटर

डूंगरपुर जिले में भी टापुओं पर बसे मतदाता मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे। यहां चौरासी विधानसभा क्षेत्र के सलाखड़ी गांव में टापू पर निवास करने वाले वोटरों ने नाव से कडाणा बांध को पार कर मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे और लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाई। मतदान के बाद सभी मतदाताओं के चेहरों पर मतदान करने की खुशी नजर आ रही थी। इनका कहना था कि वोट डालना उनका कर्तव्य था, जिसे निभाने के लिए वे यहां आए हैं।

टापू के दूसरी तरफ है गुजरात

सलाखडी के इस टापू पर 18 से ज्यादा मकान हैं। इसके दूसरी तरफ टापू गुजरात राज्य की सीमा से लगता है। ये लोग नाव में बैठकर पानी के रास्ते किनारे पर ही स्थित सलाखड़ी गांव के सरकारी स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें :  Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, 2.80 करोड़ मतदाता…152 उम्मीदवार

हर काम के लिए नाव से ही आवागमन

यह इलाका काफी पिछड़ा हुआ है। यहां टापुओं पर आने के लिए एक मात्र साधन नाव ही है। कभी भी कोई काम होता है तो यहां बसे ग्रामीणों को नाव के जरिए दूसरी पार आना होता है। लोगों के पास दुपहिया वाहन जरूर हैं। लेकिन टापू के इस पार नाव में साधन लाकर ही वे उसका उपयोग कर रहे हैं। सुविधाएं भी यहां नाम मात्र की है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live: देश में 11 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत, जानिए पल-पल की अपडेट

विकास की आस को लेकर डाला वोट

टापू पर रहने वाले ग्रामीणों ने मतदान को लेकर कहा कि देश में हर तरफ विकास हो रहा है। हम भी अपने टापू पर विकास चाहते हैं। मूलभूत सुविधाएं चाहते हैं। बस इसी को लेकर एक अच्छे प्रत्याशी के चयन के लिए हमने वोट दिया है। ग्रामीणों को आशा है कि केंद्र में बनने वाली सरकार का ध्यान जरूर उनकी तरफ जाएगा और आने वाली सरकार उनके यहां विकास के कार्य करवाएगी।