+

Loksabha Election 2024 Rajasthan : 400 सीट जीतने का दावा बीजेपी का अहंकार, देश में INDIA अलायंस की लहर- जितेंद्र सिंह

Loksabha Election 2024 Alwar Rajasthan Congress : अलवर।  पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने के बाद लोगों से मतदान जरुर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट आपकी जिंदगी के साथ देश के भविष्य की दिशा बदलेगा। इसलिए मतदाता अपने […]

Loksabha Election 2024 Alwar Rajasthan Congress : अलवर।  पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने के बाद लोगों से मतदान जरुर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट आपकी जिंदगी के साथ देश के भविष्य की दिशा बदलेगा। इसलिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें।

‘देश में INDIA गठबंधन की लहर है’

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने मतदान के बाद अलवर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा भी किया। कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कई राज्यों में गया तो देखा जनता भाजपा के झूठ से परेशान है। अब देश में INDIA गठबंधन की लहर चल रही है।

‘भाजपा प्रत्याशी का वोट अलवर में नहीं ?’

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा के झूठ से जनता परेशान हो चुकी है। किसान को उपज के दाम नहीं मिल रहे। डीजल महंगा हो गया। लेकिन अब इंडिया गठबंधन का देशभर में एकतरफा माहौल है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने भी वोट कास्ट किया है, लेकिन यह बड़ा सवाल है कि यहां के भाजपा प्रत्याशी वोट कहां डालेंगे ? उनका वोट अलवर में नही है, तो वो क्यों अलवर के लोगों से वोट लेने आ गए।

‘भाजपा में अहंकार, कांग्रेस ज्यादा सीटें लाएगी’

कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठी गारंटी है। मोदी की गारंटी एक भी सच्ची होती तो जनता को थोड़ा विश्वास हो जाता। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की जीत को लेकर कहा कि राजस्थान में अभी हम शून्य पर हैं, लेकिन इस बार हम बीजेपी से ज्यादा सीटें लाएंगे। यह लोग 25 और 400 पार की बात करते हैं, यह इनके अंदर अहंकार की झलक दिखाता है और जनता कभी अहंकार को पसंद नहीं करती।

Whatsapp share
facebook twitter