Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में 5 सीटों पर जबरदस्त टक्कर!, दूसरे चरण के दंगल में कौन किस पर भारी?

03:47 PM Apr 25, 2024 | surya soni

Bihar Lok Sabha Election 2024: देशभर में 88 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग में अब महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। बिहार (Bihar Lok Sabha Election 2024) की इस पांच सीटों पर बुधवार शाम को प्रचार थम गया। बिहार की किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार एवं बांका लोकसभा सीट पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली। चलिए जानते हैं बिहार की इन पांचों सीटों का कैसा हैं हाल…?

1. भागलपुर लोकसभा सीट:

भारत का ‘रेशम का शहर’ कहे जाने वाले भागलपुर में लोकसभा चुनाव में इस बार टक्कर जबरदस्त देखने को मिल रही है। इस सीट से NDA ने अपने मौजूदा जेडीयू के सांसद अजय मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि उनके सामने कांग्रेस के अजीत शर्मा शर्मा होंगे। 1989 के बाद कांग्रेस ने इस बार इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है। बता दें इस सीट पर अजीत शर्मा को यादव और मुस्लिम वोटों के साथ वैश्यों और दलित वोटों से काफी उम्मीद है। जबकि दूसरी तरफ मौजूदा सांसद अजय मंडल मोदी के चहेरे पर एक बार फिर मजबूत टक्कर देते नज़र आ रहे हैं।

2. कटिहार लोकसभा सीट:

बिहार की कटिहार लोकसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर बनी हुई है। कटिहार लोकसभा सीट से जेडीयू ने दुलाल चंद्र गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि इस सीट से कांग्रेस ने 5 बार के सांसद तारिक अनवर को टिकट दिया है। जातिगत समीकरण को देखते हुए कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर मजबूत दिखाई देते है। लेकिन दूसरी तरफ जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी को मोदी के चहेरे और राम मंदिर के साथ कई राष्ट्रीय मुद्दों से बड़ी उम्मीद है। इस सीट पर निषाद वोट निर्णायक भूमिका में नज़र आ रहे हैं।

3. किशनंगज लोकसभा सीट:

बिहार में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाली किशनंगज सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ हैं। किशनंगज लोकसभा सीट पर करीब 68 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। ऐसे में यहां ओवैसी की पार्टी भी जीत का अवसर खोज रही है। ओवैसी ने इस सीट से अख्तरुल ईमान को टिकट दिया है। जबकि जेडीयू ने यहां से मास्टर मुजाहिद को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से जावेद आजाद को मैदान में उतारा है। इस सीट पर तीनों मुस्लिम प्रत्याशी होने पर मुकाबला रोचक हो गया है।

4. पूर्णिया लोकसभा सीट:

बिहार की ये वो सीट है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव का बड़ा दबदबा माना जाता है। लेकिन इस चुनाव के लिए जब राजद ने बीमा भारती को टिकट दिया तो पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया। फिलहाल पप्पू यादव जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा और आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को जबरदस्त टक्कर दे रहे है। कुछ ही समय पहले पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था। जिसके कारण इस सीट से राजद ने बीमा भारती को टिकट दिया। यहां से पप्पू यादव को सहानुभूति के काफी वोट मिल सकते हैं।

5. बांका लोकसभा सीट:

झारखंड राज्य की सीमा के नजदीक बिहार की बांका लोकसभा सीट पर भी टक्कर जबरदस्त मानी जा रही है। इस सीट पर चुनावी जंग यादव बनाम यादव बनी हुई है। बता दें इस सीट पर जदयू ने गिरधारी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया हैं, जबकि दूसरी तरफ लालू यादव ने RJD से जयप्रकाश यादव को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर MY समीकरण प्रत्याशी की जीत निर्धारित करता है। बांका लोकसभा सीट पर करीब 15 लाख मतदाता है, जिसमें 5 लाख से अधिक यादव और मुस्लिम वोटर्स की संख्या है। अब देखना होगा कि जेडीयू अपना ये गढ़ बचा पाएगी या नहीं..?

यह भी पढ़ें :  राजस्थान की 13 सीटों पर 152 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, 2.80 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान