+

Lok Sabha Elections: चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, अशोक गहलोत के बेटे को दिया टिकट

Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने 12 मार्च, मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha Elections)उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का नाम सामने आया है। जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम भी शामिल है। […]

Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने 12 मार्च, मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha Elections)उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का नाम सामने आया है। जिसमें राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का नाम भी शामिल है। बता दें कि इससे पहले 08 मार्च को कांग्रेस ने अपनी पहली लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान किया था। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम सामने आए ​थे। इस तरह से कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए 82 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

जानें कहां से कितने उम्मीदवार:-

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, दमन-दीव से 01, असम से 12, गुजरात से 7 और उत्तराखंड से 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट के अनुसार 10 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी, 33 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समूह से हैं। जबकि 08 उम्मीदवारों की उम्र 51-60 वर्ष के बीच और 10 लोगों की उम्र 61-70 के बीच है।

11 मार्च को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक:-

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक 11 मार्च की शाम को हुई थी। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और CEC मेंबर्स शामिल हुए थे। साथ ही इस बैठक में राजस्थान और उत्तराखंड के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। इससे पहले सीईसी की पहली बैठक 7 मार्च को हुई थी और इसके अगले ही दिन 08 मार्च को पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी थी।

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए हमने पहली सूची पहले ही घोषित कर दी थी। आज हम दूसरी लिस्ट जारी करने जा रहे है। कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से, राहुल कासवा राजस्थान के चुरू से, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से और गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ने वाले है।

जानें उम्मीदवारों का नाम और शहर:-

राजस्थान के 10 उम्मीदवारों के नाम

1.वैभव गहलोत – जालौर
2.गोविंद राम मेघवाल -बीकानेर
3.राहुल कस्वां-चुरू
4.ललित यादव-अलवर
5.हरीश मीणा-टोंक-सवाई माधोपुर
6.संजना जाटव-भरतपुर
7.चित्तौड़गढ़ -उदयलाल आंजना
8.बृजेंद्र ओला- झुंझुनू
9.करण सिंह-जोधपुर
10.ताराचंद मीणा-उदयपुर

उत्तराखंड के 3 उम्मीदवार

1. जोत सिंह गुनसोला-टिहरी गढ़वाल
2. गणेश गोदियाल-गढ़वाल पौड़ी
3. प्रदीप टम्टा-अल्मोड़ा

मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवार

1. फूल सिंह बरैया-भिंड
2. पंकज अहिरवार-टीकमगढ़
3. सिद्धार्थ कुशवाहा- सतना
4. ओंकार सिंह मरकाम-मंडला
5. नकुल नाथ-छिंदवाड़ा
6. राधेश्याम मुवेल- धार
7. राजेंद्र मालवीय-देवास
8. पोरलाल खरते-खरगोन
9. रामू टेकाम -बैतूल
10. कमलेश्वर पटेल- सीधी

Lok Sabha Elections:

गुजरात के 7 उम्मीदवार

1. नीतीशभाई लालन-कच्छ
2. गनीबेन ठाकोर-बनासकांठा
3. रोहन गुप्ता-अहमदाबाद पूर्व
4. ललितभाई वसोया- पोरबंदर
5. भरत मकवाना-अहमदाबाद पश्चिम
6. सिद्धार्थ चौधरी- बरदोली
7. अनंत भाई पटेल -वलसाड

असम के 12 उम्मीदवार

1. गौरव गोगोई – जोरहाट
2. प्रेम लाल गंजू-सोनितपुर
3. रोजेलिना तिर्की-काजीरंगा
4. नौगांव – प्रद्युत बोरदोलोई
5. सिलचर -सूर्यकांत सरकार
6. करीमगंज – हाफिज रशीद अहमद चौधरी
7. जॉयराम एंगलेंग- दिफू
8. मीरा बारठाकुर गोस्वामी-गुवाहाटी
9. माधब राजबंशी- दारंग उदालगुरी
10. दीप बायन-बारपेटा
11. रकीबुल हुसैन-धुबड़ी
12. गर्जन मैशरी-कोकराझार

यह भी पढ़े:- ICG GUJARAT: पोरबंदर पर आईसीजी की बड़ी कार्यवाही, 450 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, जानिए ड्रग्स का पाकिस्तानी कनैक्शन

Whatsapp share
facebook twitter