Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Lok Sabha Election 2024: भोपाल में होगा I.N.D.I.A.नेताओं का महाजुटान ,भाजपा को घेरने की तैयारी

04:54 PM Apr 04, 2024 | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 : भोपाल । देश में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबराई I.N.D.I.A भाजपा को घेरने का हर जरूरी उपाय कर रही है। इसी सिलसिले में I.N.D.I.A गठबंधन के कद्दावर नेताओं की एक बैठक 6 अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रही है। गठबंधन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वृहद रणनीति तैयार की जाएगी।

जुटेंगे गठबंधन से जुड़े सभी बड़े नेता
प्रदेश कांग्रेस के नाताओं ने बताया है कि 6 अप्रैल को पूरे मध्य प्रदेश के गंठबंधन के नेता एकजुट होकर भाजपा का सामना करेंगे। राज्यभर से इंडिया गठबंधन के नेताओं का भोपाल में जुटान हो गया है और 6 अप्रैल को देश भर से सभी दलों के कद्दावर नेता भोपाल पहुंच रहे हैं। दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले एक दशक ने कांग्रेस और सहयोगी दलों की लोकप्रियता तेजी से घटी है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दलों की करारी हार के कारण इंडिया ब्लॉक में खलबली है।इसीलिए एमपी के 29 लोकसभा सीटों पर विशेष रणनीति बनाई जा रही है। खास बात है कि इस बैठक में उन्हीं दलों को बुलाया जा रहा है जिनका प्रदेश में अपनी पहचान और अस्तित्व है। तय किया गया है कि भाजपा को देश के हर कोने में किस तरह घेरा जाए इस पर विस्तृत रणनीति बनाई जाएगी। बताते चलें कि 6 अप्रैल को सुबह दस बजे से ही शुरू होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी दल जैसे समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी , भाकपा , माकपा, एनसीपी आदि प्रमुख दलों के नेता भाग लेंगे।

भाजपा की बढ़ती ताकत से निपटने के लिए बनेगी रणनीति
कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा है कि देश में कांग्रेस और समाजवादी विचारधारा के विरोधी विचारधारा वाली ताकतें तेजी से बढ़ रही हैं जिससे लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा और संघ से जुड़ी ताकतें देश की संवैधानिक संस्थानों पर हमले कर रही हैं और लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं। इंडिया गठबंधन ने यह तय कर लिया है कि ऐसी ताकतों के खिलाफ व्यापक जन आन्दोलन खड़ा करने की जरूरत है। इसीलिए इंडिया गठबंधन के नेताओं का भोपाल में महाजुटान हो रहा है। इस बैठक में भाजपा को रोकने के लिए व्यापक रणनीति बनाई जाएगी । एक-एक बिंदू पर विचार कर यह तय किया जाएगा कि किस तरह भाजपा और आरएसएस की ताकत को कैसे कमजोर किया जाए।

बैठक से पहले होगी गठबंधन के प्रमुख नेताओं की प्रेसवार्ता
कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि बैठक से पहले गठबंधन से जुड़े सभी दलों के प्रमुख नेताओं की एक संयुक्त प्रेसवार्ता बुलाई जाएगी। इसके लिए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है। जीतू पटवारी सभी दलों के नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर दूरभाष से बात कर रहे हैं और नेताओं की स्वीकृति ले रहे हैं। वैसे कांग्रेस ने पहले ही सबी दलों को निमंत्रण पत्र भेज दिया है।
बहरहाल इंडिया गठबंधन के नेताओं का बोपाल में इस महाजुटान पर देशभर की नजर होगी। जब यह गठबंधन बन रहा था तब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में विसेष बैठक बुलाई थी लेकिन कुछ ही दिनों में गठबंधन के नेताओं में बिखराव हो गया। खुद नीतीश कुमार एनडीए में चले गए। अब देखना दिसचस्प होगा कि भोपाल की बैठक से क्या कुछ निकल कर सामने आता है।

इसे भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: ड्रीमगर्ल ने भरा पर्चा, बोलीं – बचे काम होंगे पूरे