Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Lok Sabha Election 2024 Viral Vedio of Krtikey singh पूर्व सीएम के बेटे को सता रहा है कांग्रेस का डर, कहा- कांग्रेस की ताकत को कम ना समझें

07:14 PM Apr 23, 2024 | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 Viral Vedio of Krtikey singh विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियों में कार्तिकेय यह कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता विदिशा में एकतरफा जीत के आत्मविश्वास में आने की चूक ना करे। कोई भी यह गलती नहीं करे कि एक तरफा चुनाव है। कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी अब भी कायम है। आखिर कार्तिकेय कहना क्या चाहते हैं। क्या भाजपा विदिशा में कांग्रेस से डर गई है या फिर शिवराज सिंह तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते ? पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट —-

भाजपा को सता रहा कांग्रेस का डर

पांच बार विदिशा से सांसद और चार बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके भाजपा के कद्दवार नेता शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव मैदान में हैं। कहा जा रहा है कि सीएम पद से हटने के बाद इस बार शिवराज सिंह चौहान एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। उनका पूरा परिवार विदिशा में जोरदार प्रचार अभियान चला रहा हैं। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कार्तिकेय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि एक तरफा जीत के कॉफिडेंस के भ्रम में नहीं पड़ना है। कार्तिकेय यह कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस की रीड की हड्डी अब भी कायम है, उसका अपना वोट बैंक है, उसका वोट कहीं नहीं जा रहा। विदिशा के सियासी गलियारे में कार्तिकेय के कार्यकर्ताओं के साथ की गई बात का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े: PM Modi in Rajasthan: कांग्रेस पर फिर पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- उनके राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह…

कम वोटिंग प्रतिशत कार्तिकेय की चिंता का कारण

हर कोई जानता है कि शिवराज सिंह चौहान सियासत के माहिर खिलाड़ी हैं। हमेशा सधी हुई चाल चलते हैं। राजनीति के अखाड़े में एक भी चूक मात दे सकती है वह जानते हैं। इसीलिए कहा जा रहा है कि हर कार्यकर्ता को इसके लिए कमर कसके तैयार रहने को कहा जा रहा है। दूसरी बात है कि पहले चरण में कम वोटिंग को देखते हुए शिवराज सिंह ज्यादा अलर्ट मोड में हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो विदिशा में शिवराज सिंह के मतदाता भारी संख्या में है। सबको समय पर बूथ पर ले जाकर मतदान करा देना कार्यकर्ताओं के लिए चुनौती होगी। कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट हैं और कांग्रेस का वोटर भी एकजुट होकर मतदान करने वाला है। ऐसे में भाजपा की जरूरत है कि मतदाताओं की बड़ी संख्या मतदान केन्द्रों पर आए । इसीलिए कार्तिकेय चाहते हैं कि विदिशा में वोटों का प्रतिशत 70 फीसदी से उपर रहे।

सुषमा स्वराज के चुनाव का दिया हवाला

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान विदिशा लोकसभा सीट के साथ सीहोर में भी प्रचार करने पहुंचे थे। कार्तिकेय ने सीहोर जिले के लालकुई में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी सभा में उन्होंने अपनी चिंता जाहिर की। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 51 फीसदी से ज्यादा मतदान नहीं हो रहा। बिहार और अन्य राज्यों का उल्लेख करते हुए कार्तिकेय अपने कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे कि अति आत्मविश्वास से बात बिगड़ सकती है। उन्होंने सुषमा स्वराज के एक चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जब सुषमा बुआ जी चुनाव लड़ी थीं तब सामने वाले प्रत्याशी का फॉर्म रिजेक्ट हो गया था। उस दौरान केवल 45 फीसदी वोटिंग हुई थी, तब भी लगा था कि एक तरफा जीत होगी । इसलिए अत्यधिक आत्म विश्वास के कारण बात बिगड़ सकती है। कार्तिकेय चाहते हैं कि उनके वोटर अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर जुटें।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: चिदंबरम के बयान पर शाह का पलटवार, सीएए और भारतीय न्‍याय संहिता पर कांग्रेस को घेरा