Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Lok Sabha Election 2024 PM Modi’s rally पीएम मोदी आज करेंगे देश के तीन राज्यों का दौरा, एमपी के बालाघाट,यूपी के पीलीभीत में जनसभा,चेन्नई में करेंगे रोड शो

08:20 AM Apr 09, 2024 | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 PM Modi’s rally पीलीभीत / बालाघाट । प्रधानमंत्री मिशन 400 के पार को ध्यान में रखते हुए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार यानी 9 अप्रैल को पीएम देश के तीन राज्यों का दौरा करेंगे। पीएम उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करेंगे तो मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी रैली को संबोधित करेंगे।

वरूण-मेनका  के गढ़ पीलीभीत में पहली बार पीएम की सभा  

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत सीट इस समय सबसे हॉट सीट बना हुआ है। मेनका गांधी और वरूण गांधी का गढ़ माने जाने वाली पीलीभीत पर इस बार वरूण गांधी को टिकट नहीं दिया गया।  इस बार वरुण गांधी की जगह पर एक नए उम्मीदवार जितिन प्रसाद को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। जितिन प्रसाद अपने को पीएम मोदी का दूत बताते हैं। इस वजह से पीलीभीत की सीट भाजपा के लिए  प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।  पार्टी हर हाल में चाहेगी कि वर्ष 2019 से बेहतर वोट प्रतिशत रहे।पीएम के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

1989 के बाद पहली बार गांधी परिवार का नहीं है प्रत्याशी

पीलीभीत लोकसभा सीट पर हमेशा से गांधी परिवार का कब्जा रहा है। 1989 में वरूण गांधी की मां मेनका गांधी जनता दल के टिकट पर यहां से लड़ीं और जीतकर संसद तक पहुंची। 1991 में मेनका गांधी यहां से चुनाव हार गईं। हालाकि बाद में वरूण गांधी और मेनका गांधी सात बार यहां से जीतते रहे । अब यह पहला मौका होगा जब गांधी परिवार से अलग कोई नया उम्मीदवार पीलीभीत से लड़ रहा है। वरूण गांधी का टिकट काटने के बाद भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।  यही कारण है कि पीएम मोदी खुद पीलीभीत आ रहे हैं। पीएम दिन के 12.00 बजे पीलीभीत में डायमंड राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में बने सभास्थल से जनसभा को संबोधित करेंगे

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले दौर में 716 करोड़ के साथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस कैंडिडेट नकुल नाथ सबसे अमीर, 252 दाग़ी, 450 करोड़पति उम्मीदवार

बालाघाट में आदिवासी वोटरों पर रहेगी नजर

पीएम मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे । बालाघाट में पीएम का कार्यक्रम दिन के 2.30 बजे है। गौरतलब है कि दो दिन के भीतर दूसरी बार पीएम महाकौशल इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी ने आदिवासी बहुल इलाके को टारगेट किया है। अब पीम मोदी इस इलाके में कांग्रेस को झटका देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री की सभा में आदिवासी बहुल जिले- मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लोग हिस्सा लेंगे। । भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में इन इलाकों में कांग्रेस ने 22 तो भाजपा ने 24 सीटें जीती थी। अब प्रधानमंत्री    बालाघाट की सभा से आदिवासी बहुल इलाकों में पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए हुंकार भरेंगे।  प्रधानमंत्री का बालाघाट में यह दूसरा कार्यक्रम है। इसके पहेल 2010 में जब वे पीएम नहीं थे तब इस इलाके में आए थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेगें। बालाघाट में मौजूदा सांसद ढ़ाल सिंह बिसेन का टिकट काटकर महिला प्रत्याशी भारती पारघी जो बालाघाट नगर पालिका में पार्षद हैं, को टिकट दिया गया है। पीएम बारती पारघी के लिए वोट मांगेंगे।

तमिलनाडू में पीएम का रोड शो

इन सबके बीच दक्षिण भारत पर पीएम का विशेष फोकस है। इसीलिए पीएम ने तमिलनाडू के चेन्नई को रोड शो के लिए चुना है। पीएम का  चेन्नई में दो दिवसीय कार्यक्रम है। मंगलवार की शाम छः बजे पीएम यहां रोड शो करेंगे और बुधवार को जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम का रोड शो दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।

यह भी पढ़ें : MP Breaking News: लोकतंत्र की मिशाल बनीं धुरकीबाई ने 108 साल की उम्र में किया मतदान, MP में लोकसभा चुनाव की शुरूआत