+

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally मोदी का मिशन एमपी, प्रधानमंत्री दो दिनों में चार दौरे कर 10 सीटों पर साधेंगे निशाना

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally  देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी चरम पर है।  दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन होने के कारण सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्यप्रदेश का तुफानी दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में […]

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally  देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी चरम पर है।  दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन होने के कारण सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्यप्रदेश का तुफानी दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी एमपी के  सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद शाम में राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगें।

 आठ महीने के भीतर पीएम का दूसरा सागर दौरा

बताते चलें कि पीएम मोदी आठ महीने पहले सागर में संत रविदास के मंदिर और संग्रहालय के भूमिपूजन के मौके पर आए थे।। गौरतलब है कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम सागर का दौरा कर चुके हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास मंदिर की नींव रखने सागर के बड़तूमा आए थे। यहीं सौ करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास का मंदिर बन रहा है।

सागर भाजपा के लिए है बेहद खास

सागर  लोकसभा सीट पर भाजपा ने इस बार एक महिला डा0 लता वानखेड़े को अपना प्रत्याशी बनाया है। दरअसल बुंदेलखंड संभाग में अनुसूचित जाति -जनजाति का बड़ा प्रभाव है। पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जातियों के बड़े वोट बैंक पर  सभी दलों की नजर रहती है लेकिन इस इलाके में बहुजन समाज पार्टी का प्रभाव ज्यादा रहता है। ऐसे में भाजपा इस वर्ग को अपने पक्ष में कर के पूरे राज्य में अनुसूचित जाति-जनजाति के मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही है। बताते चलें कि कि पीएम मोदी बुधवार को  जबलपुर से होते हुए सागर आएंगे । बड़तूमा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 2.45 बजे वहां से रवाना हो जाएंगे। पीएम की दूसरी सभा हरदा में शाम 5.15 बजे होगी । पीएम हरदा में बैतूल लोकसभा सीट से प्रत्याशी दुर्गादास उइके के लिए भी समर्थन मांगेंगे

मोदी का मिशन एमपी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिशन 400 के पार को लक्ष्य मानकर आगे बढ़ रहे हैं। इसी मिशन के तहत पीएम मध्य प्रदेश पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। आज की दो जनसभाओं के बाद 27 अप्रैल को पीएम मोदी फिर एमपी आयेंगे । 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के बाद पीएम मालवा निमाड़ की 8 सीटों को साधने के लिए गहन प्रचार अभियान चलाएंगे।

एमपी के 10 सीटों को साधने की कोशिश  

प्रधानमंत्री आज बुधवार और कल यानी गुरूवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।एमपी में दूसरे चरण के मतदान से पहले आज प्रचार अभियान थम जाएगा लेकिन जिन सीटों पर तीसरे चरण में मतदान है उनके लिए पीएम कल से ही लग जाएंगे।  माना जा रहा है कि 26 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होना है उनपर भी पीएम की कल होने वाली सभाओं का असर पड़ेगा।  पीएम मोदी कल गुरूवार को मुरैना के दौरे पर रहेंगे । सागर में  पीएम की सभा का असर  टीकमगढ़, खजुराहो और दमोह पर भी होगा ऐसा माना जा रहा है। उधर आज पीएम की सभा हरदा में भी है जिसका असर बैतूल और होशंगाबाद सीट पर होगा । सागर और हरदा की सभा के तुरत बाद मुरैना में जनसभा कर पीएम ग्वालियर तक निशाना साधेंगे। इसी तरह मुरैना में पीएम की जो सभा होगी उसका असर  भिंड और ग्वालियर लोकसभा सीटों की भी होगी ऐसा माना जा रहा है।

भोपाल में पीएम के साथ होंगे सीएम डॉ. मोहन यादव

गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता का पहला कार्यक्रम रका गया है। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। उधर पीएम के भोपाल में होनेवाले रोड शो को लेकर भी भाजपा ने बड़ी तैयारी की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद रोड शो में पीएम के साथ रहेंगे। तय कार्यक्रम को अनुसार पीएम का रोड शो लगभग एक किलोमीटर का होगा। रोड शो की शुरूआत पुरानी  विधानसभा के सामने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होगी। यह रोशनपुरा चौराहे से होते हुए अपेक्स बैंक तिराहे तक जाएगी।

ये भी पढ़ें : Election Commission Task Force: कम मतदान पर चुनाव आयोग चिंतित, जिसका हल चुनाव आयोग ने ढूंढ लिया…

Whatsapp share
facebook twitter