+

KKR vs RCB Highlights: रोमांचक मैच में केकेआर की शानदार जीत, 1 रन से हारी आरसीबी

KKR vs RCB Highlights: आईपीएल में रविवार केकेआर और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। केकेआर ने इस मैच में आरसीबी को एक रन से हरा दिया। इस सीजन में आरसीबी (KKR vs RCB Highlight) की यह छठी हार हो गई। जबकि केकेआर की इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। […]

KKR vs RCB Highlights: आईपीएल में रविवार केकेआर और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। केकेआर ने इस मैच में आरसीबी को एक रन से हरा दिया। इस सीजन में आरसीबी (KKR vs RCB Highlight) की यह छठी हार हो गई। जबकि केकेआर की इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी की टीम 221 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही यह मैच केकेआर ने एक रन से अपने नाम किया।

केकेआर की शानदार जीत:

इस मैच में अपने घेरलू मैदान पर केकेआर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर के बल्लेबाज़ों ने 222 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनर बल्लेबाज़ फील साल्ट के ताबड़तोड़ 48 रन शामिल रहे। जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 50 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवर्स में रमनदीप सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 9 गेंदों पर 28 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 2 बड़ी सफलता हासिल की।

जैक्स और पाटीदार की पारी गई बेकार:

इस मैच में केकेआर के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक रन से मुकाबला जीत लिया। एक समय आरसीबी जीत की तरफ जाती दिखाई दे रही थी। विल जैक्स और रजत पाटीदार ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच में आरसीबी की पकड़ मजबूत बनाई थी। लेकिन उनके आउट होने के बाद केकेकार के गेंदबाज़ हावी हो गए। अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रनों की दरकरार थी, लेकिन आरसीबी की टीम 20 रन बना पाई।

कर्ण शर्मा ने जगाई थी उम्मीद:

इस मैच में अंतिम गेंद तक रोमांच देखने को मिला। आरसीबी के बड़े खिलाड़ियों के पवेलियन लौट जाने से एक बार मैच सीधा ही केकेआर की तरफ जाता दिखाई दिया। लेकिन अंतिम ओवर में कर्ण शर्मा ने स्टार्क को तीन छक्के जड़कर आरसीबी की जीत की उम्मीद जगा दी। लेकिन उसके बाद कर्ण शर्मा को स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट कर दिया। ऐसे में केकेआर यह मुकाबला एक रन से जीतने में कामयाब हो गई।

ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…

Whatsapp share
facebook twitter