+

Jitu Patwari: अलीराजपुर गैंगरेप मामले में बीजेपी पर हमलावर हुए जीतू पटवारी, कमलनाथ ने भी कसा तंज

Jitu Patwari: अलीराजपुर। जिले में दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले को लेकर अब सियासत गर्मा चुकी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो चुकी है। एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस की और प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा पर […]

Jitu Patwari: अलीराजपुर। जिले में दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले को लेकर अब सियासत गर्मा चुकी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हो चुकी है। एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इस मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस की और प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े किए।

आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अलीराजपुर में राजनीतिक पद का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ शर्म हो तो अपने मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश में हुए दुष्कर्म की वारदातों को गिनाया। उन्होंने बीजेपी को लोकतंत्र का विरोधी बताया है।

कमलनाथ ने भी कसा तंज

लोकसभा चुनाव के बीच गैंगरेप केस को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि प्रदेश में हुए दुष्कर्म से दिल दहल गया है। बीजेपी सरकार महिलाओं और बेटियों को सुरक्षा देने में एक बार फिर से नाकाम हुई है। इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार किया है। वहीं कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक भी बीजेपी पर जमकर बरसे।

यह भी पढ़ें: Dhariwal Doubts Police Parade Kota : पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को हुआ शक, कोटा पुलिस की बेवजह हो गई मशक्कत !

Whatsapp share
facebook twitter