Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

IRCTC Tour Package: मां वैष्णों देवी के करने है दर्शन तो IRCTC लाया है नया टूर पैकेज, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

06:02 PM Mar 26, 2024 | Juhi Jha

IRCTC Tour Package: मां वैष्णों देवी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध हैं। हर साल लाखों की संख्या (IRCTC Tour Package) में लोग मां के दर्शन के लिए आते है। मां वैष्णों देवी का यह मंदिर कटरा के समीप की पहाड़ियों पर स्थित है। हर व्यक्ति मां वैष्णों देवी के दर्शन करना चाहता है लेकिन कई बार दूरी की वजह से तो कई बार बजट की वजह से हमें प्लान कैंसिल करना पड़ता है। अगर आप भी मां वैष्णों देवी के मंदिर जाना चाहते है या​ फिर जाने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक नया टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में कई प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलेंगी और इसके अलावा क्या-क्या आपको मिल सकता है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से :—

क्या है इस पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX DELHI है और इसका कोड Code NDR01 है। इस पैकेज में आपको 3 रातों और 4 दिनों तक के लिए यात्रा कराई जाएगी। इस टूर की शुरूआत दिल्ली से 31 मार्च, 2024 को होगी। यह एक ट्रेन टूर है। जहां पर दिल्ली से आपको जम्मू ट्रेन के द्वारा ले जाया जाएगा। ट्रेन के अलावा आपको कैब की सुविधा भी दी जाएगी। इस यात्रा के दौरान नाश्ते से लेकर डिनर तक और होटल से लेकर रूकने तक की सारी व्यवस्थान आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।

जानें कितना है टूर पैकेज का किराया

MATA VAISHNO DEVI EX DELHI टूर पैकेज की बात करें तो अगर आप अकेले यात्रा कर रहे है तो आपको 10,395 रुपये किराये के रूप देना होगा। इसके बाद की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं आप दो लोग साथ में जाना चाहते है तो हर ए​एक व्यक्ति का किराया 7,855 रुपये होगा। वहीं आप तीन लोग साथ में सफर करने वाले है तो प्रत्येक व्यक्ति को किराया 6,795 रुपये देना होगा।

ये भी पढ़ें: PM Swamitva Yojana: जानें क्या है पीएम स्वामित्व योजना,जिसमें ग्रामीणों को मिल रहा है ये अधिकार और इसके लाभ