+

Indrani Mukherjee Documentary News: रिलीज से पहले इंद्राणी मुखर्जी की डॉक्यूमेंट्री सीरीज पर लगी रोक, हाई कोर्ट में पहुंचा मामला

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Indrani Mukherjee Documentary News: शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री के रिलीज से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ के रिलीज पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स […]

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Indrani Mukherjee Documentary News: शीना बोरा हत्याकांड मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री के रिलीज से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ के रिलीज पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को सीरीज के रिलीज से पहले सीबीआई और वकीलों के लिए विशेष स्क्रीनिंग का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स ने होईकोर्ट में कहा ​है कि वह सीरीज को 29 फरवरी तक रिलीज नहीं करेंगा। बता दें कि यह सीरीज इंद्राणी मुखर्जी पर बनाई गई है। इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप लगा था।

इस दिन होने वाली थी रिलीज

Indrani Mukherjee Documentary News

दरअसल सीबीआई ने ही डॉक्यूमेंट्री सीरीज की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट से संपर्क किया था। जिसके बाद अब यह यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस मंजूश देशपांडे की बेंच ने की है। वहीं इसकी अगली सुनवाई गुरूवार को होगी। सीबीआई के अनुसार पूरे मामले पर उनका कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज की वजह से केस पर इसका सीधा सीधा असर पड़ेगा। जिसकी वजह से मामले की सुनवाई पूरी होने तक डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर रोक दी जाए। बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज आज यानी 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी। इस सीरीज का निर्देशन शाना लेवी और उराज बहल द्वारा किया गया है।

कोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री मेकर्स को लगाई कड़ी फटकार

Indrani Mukherjee Documentary News

खबरों के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ इस सीरीज के मेकर्स को फटकार लगाई है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि सीबीआई और वकीलों के लिए डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्या पेरशानी है। वहीं नेटफ्लिक्स के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई को सीरीज बनने से पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए था। उन्हें आखिरी समय आने तक का इंतजार नहीं करना चाहिए था। लेकिन रिलीज से ठीक पहले डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग ठीक नहीं है यह एक तरह से प्री-सेंसरशिप जैसा ही है।

डॉक्यूमेंट्री बनाने से पहले इन लोगों का लिया गया इंटरव्यू

अब इस मामले की सुनवाई 29 फरवरी के दिन की जाएगी। इससे पहले डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी जाएगी।जिसमें सीबीआई और केस से जुड़े अधिवक्ता शामिल होंगे। खबरों की माने तो अगर सीरीज में ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला जिससे इस मामले पर हो रही सुनवाई पर असर नहीं पड़ेगा तो शायद हाईकोर्ट इस सीरीज के रिलीज होने की इजाजत दे सकता है। लेकिन मामले के खत्म होने तक यह इस सीरीज के रिलीज पर रोक लगाई गई है।

Indrani Mukherjee Documentary News

वहीं कोर्ट में नेटफ्लिक्स के अधिवक्ता का कहना है कि डॉक्यूमेंट्री बनाने से पहले इस मामले से जुड़े मुख्य गवाहों का इंटरव्यू लिया गया था जिसमें इंद्राणी का बेटा मिखाइल और उनके दूसरे पति से पैदा हुई बेटी विधि मुखर्जी शामिल है। बता दें कि यह सीरीज मीडिया पर्सानॉलिटी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा हत्याकांड पर आधारित है। जिनकी 2012 में हत्या की गई थी। शीना की हत्या के 4 बाद यानी 2015 में खुलासा होता है कि शीना की हत्या इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने मिलकर की थी। जिसके बाद इंद्राणी मुखर्जी को पुलिस द्वारा अरेस्ट ​कर लिया जाता है। फिलहाल यह मामला अभी कोर्ट में है।

यह भी पढ़ें: Falgun Month 2024 Daan: जीवन में सफलता, धन और रिश्तों में मधुरता के लिए फाल्गुन माह में ये 4 चीजों को करें दान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter