Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

ICC Rankings : टीम इंडिया को अगर रहना है नंबर-1 तो टीम तो करना होगा ये काम, यहां समझे पूरी गणित…

04:43 PM Sep 24, 2023 | Ekantar Gupta

ICC Rankings : भारत की मेजबानी में अगले महीने 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाएगा। इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ा मुकाम हासिल किया। मोहाली में ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज के शुरुआती वनडे में 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में टॉप पर पहुंच गई। अब उसे नंबर-1 बने रहने के लिए कुछ और भी करना होगा।

मोहाली में जीत से फायदा

मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के शुरुआती वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी। भारतीय टीम ने 277 रनों के टारगेट को 8 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल किया था। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल किया तो वहीं, बल्लेबाजी में 4 खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाए। शुभमन गिल 74 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस जीत का फायदा टीम इंडिया को रैंकिंग में मिला जो वनडे में नंबर-1 बन गई।

तीनों फॉर्मेट में नंबर-1

पहले वनडे में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम एक नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई। भारत आईसीसी की टी20 और टेस्ट रैंकिंग में पहले ही टॉप पर काबिज थी। अब उसने वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत ऐसी दूसरी टीम है जिसने एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पोजीशन हासिल की है। भारत से पहले ये मुकाम साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया था, जिसने साल 2012 में ये उपलब्धि हासिल की।

नंबर-1 बने रहने के लिए ये है गणित

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे आज यानी 24 सितंबर रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट के एससीए स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया को अगर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बने रहना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दोनों वनडे में से एक में जीत जरूर हासिल करनी होगी। इससे भारत वर्ल्ड कप में नंबर-1 के तौर पर उतरेगा।

अगर टीम इंडिया हारी तो…

अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर और राजकोट में होने वाले आखिरी दोनों वनडे जीत लेती है तो भारत को बड़ा नुकसान होगा। इससे भारत वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर खिसक जाएगा। पाकिस्तान टीम पहले स्थान पर पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर। वनडे रैंकिंग (ICC Rankings) में फिलहाल टीम इंडिया के 116 रेटिंग अंक हैं, जबकि पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 111 अंकों के साथ नंबर-3 पर जबकि साउथ अफ्रीका 106 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

य़ह भी पढ़ें – ICC WORLD CUP 2023 : भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, PAK टीम का प्लान हुआ बर्बाद…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।