Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

IND vs SA 1st Test: रबाडा के आगे ढहा भारतीय बल्लेबाजी क्रम, केएल राहुल आखिरी उम्मीद

08:14 PM Dec 26, 2023 | surya soni

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से शुरू हो गया। सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन (IND vs SA 1st Test) ही कागिसो रबाडा ने कहर बरपाया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बारिश के कारण खेल रुके जाने तक आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए थे। इस समय केएल राहुल 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को कागिसो रबाडा ढहा दिया।

रबाडा के आगे बल्लेबाज़ दिखे परेशान:

भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को टेस्ट के पहले ही दिन कागिसो रबाडा ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस मैच की पहली पारी में बारिश से खेल रुके जाने तक रबाडा ने 17 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट चटकाए। रबाडा ने अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों को ख़ासा परेशान किया। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। रबाडा के आलावा युवा गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर ने भी दो विकेट चटकाए।

कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास:

इस मैच में कागिसो रबाडा ने पांच विकेट लेने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रबाडा ने अपने करियर में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। रबाडा साउथ अफ्रीका की तरफ से 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज़ बन गए। रबाडा के नाम वनडे में 157 और टी20 में 58 विकेट हैं, जबकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 285 विकेट चटकाए हैं। रबाडा ने अकेले ही भारत की आधी पारी समेट दी है।

केएल राहुल आखिरी उम्मीद:

बारिश के कारण खेल रुके जाने तक केएल राहुल ने नाबाद 70 रन बना लिए थे। फिलहाल भारतीय बल्लेबाज़ी की आखिरी उम्मीद केएल राहुल ही दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि उनके साथ इस समय मोहम्मद सिराज बल्लेबाज़ कर रहे हैं। केएल राहुल को यह मैदान काफी पसंद आता हैं। इससे पहले यहां केएल राहुल ने शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। ऐसे में इस बार क्या राहुल शतक लगाकर टीम इंडिया की जीत निश्चित कर पाते हैं या नहीं… ये देखने वाली बात रहेगी।

यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।