Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया की दमदार वापसी, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया

04:01 PM Feb 05, 2024 | surya soni

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (IND vs ENG 2nd Test) ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली। विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर ढेर हो गई।

टीम इंडिया की दमदार वापसी:

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उस हार से भारतीय टीम को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी गलतियों को सुधार करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच की पहली पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने तूफानी दोहरा शतक जड़ा। जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड को 106 रनों से हराया:

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। भारत ने जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाये। ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने दमदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लिश टीम को 292 रनों पर समेट दिया। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 106 रनों से जीत लिया।

इस खिलाड़ी ने किया निराश:

भारत की टीम में पिछले कुछ समय से युवा खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए रजत पाटीदार को पहली बार खेलने का मौका मिला है। लेकिन वो टेस्ट मैच में कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। पाटीदार ने पहली पारी में जरूर 32 रन बनाये थे। परंतु दूसरी पारी में वो दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाए। उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के प्रमुख बल्लेबाज़ के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जैक लीच चोट के कारण हुए दूसरे टेस्ट से बाहर 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।