Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

IND vs AFG 2nd T20: भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच, 14 महीने बाद विराट की होगी वापसी

10:42 AM Jan 13, 2024 | surya soni

IND vs AFG 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (14 जनवरी) को खेला (IND vs AFG 2nd T20) जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां टीम इंडिया की नज़र लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर रहेगी। तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम सीरीज हारने से बचने के लिए पूरा दमखम लगाएगी।

14 महीने बाद विराट की होगी वापसी:

भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में होए वाले इस मुकाबले में सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर रहेगी। विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 14 महीने बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। बता दें कोहली साल 2022 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आखिरी बार खेले थे। उसके बाद से वो टी-20 मैचों से लगातार बाहर रहे थे। ऐसे में अब विराट के फैंस के लिए खुशखबरी है।

टीम इंडिया की नज़र अजेय बढ़त पर:

भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया की नज़र इस मैच में जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर रहेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। इसके अलावा कोहली की टीम में वापसी से बल्लेबाज़ी काफी मजबूत होगी। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के पास भी टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी मौजूद है। जो टीम इंडिया के खिलाफ उलटफेर करने का माद्दा रखते हैं।

होल्कर में खूब लगते हैं चौके-छक्के:

पहले मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। लेकिन रविवार को होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश होने की संभावना हैं। क्योंकि यहां की बाउंड्री छोटी और विकेट सपाट होती है। यहां औसत स्कोर भी 200 रनों के पार रहता हैं। भारत ने इस मैदान पर तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली हैं। वहीं एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा हैं।

यह भी पढ़ें – ICC New Rules: आईसीसी ने एक बार फिर किया क्रिकेट के नियमों में बदलाव, जानिए नए नियम

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।