+

IIT Groom Died in Kota: आईआईटीएन दूल्हे की करंट लगने मौत, फेरों से कुछ देर पहले हुई दुर्घटना…

IIT Groom Died in Kota: कोटा, राजस्थान। कोटा में हो रही एक शादी में तब मातम पसर गया जब दूल्हे की ही करंट लगने से मौत हो गयी। हल्दी की रस्म चल रही थी और दूल्हा स्विमिंग पूल की तरफ नहाने के लिए जाते हुए एक एलेक्ट्रिक पोल को छूता है और उससे करंट लगने […]

IIT Groom Died in Kota: कोटा, राजस्थान। कोटा में हो रही एक शादी में तब मातम पसर गया जब दूल्हे की ही करंट लगने से मौत हो गयी। हल्दी की रस्म चल रही थी और दूल्हा स्विमिंग पूल की तरफ नहाने के लिए जाते हुए एक एलेक्ट्रिक पोल को छूता है और उससे करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो जाती है। हालांकि परिवार के लोग और रिश्तेदार तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाते हैं। परंतु चिकित्सक दूल्हे को मृत घोषित कर देते हैं। अब होटल पर लापरवाही का आरोप लग रहा है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

कोटा के मेनाल रिज़ॉर्ट में हुई दुर्घटना

राजस्थान के कोटा में बूंदी रोड स्थित मेनाल रिजॉर्ट में चल रहे एक विवाह कार्यक्रम में आईआईटी दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गयी। आईआईटी दूल्हा सूरज गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। कुछ ही दिन पहले शादी करने के लिए और शादी की रस्मों को निभाने के लिए ही कोटा में आया था। हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद सूरज नहाने के लिए स्विमिंग पूल में जा रहा था। तब उसका हाथ वहाँ एक एलेक्ट्रिक पोल से छू गया और सूरज करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई है।

आज शाम को ही होने थे फेरे

कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में स्थित मैनाल रिजॉर्ट में सूरज सक्सेना के हल्दी की रस्म हो रही थी और आज शाम को ही उसके फेरे की रस्म होने वाली थी। लेकिन एक हादसे ने सारी तस्वीर ही बदल दी। खुशियों का समां मातम में तब्दील हो गया। शादी के कार्यक्रम के लिए दूल्हा सूरज सक्सेना गुड़गांव से आया था और दुल्हन और उसके परिवार के लोग बिहार से आए थे। मंगलवार रात को ही फेरों की रस्म होनी थी जिससे कुछ ही देर पहले दूल्हे की मौत ने सारा माहौल गमगीन कर दिया।

परिजन लेकर गए एमबीएस हॉस्पिटल

जैसे ही सूरज को करंट लगा और करंट लगने से अचेत हुआ उसी समय परिजन आनन फानन में सूरज को लेकर एमबीएस अस्पताल लेकर गए। परंतु वहाँ पर चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सोचित किया और पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की बात कही। पुलिस उप अधीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि सूरज सक्सेना केशवपुरा क्षेत्र का रहने वाला था। आईआईटीएन सूरज गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था और आज उसकी शादी में मैनाल रेजीडेंसी रिजॉर्ट में होनी थी। वहीं पर शादी की रस्में अदा की जा रही थी इसी बीच हल्दी की रस्म के बाद यह हादसा हो गया।

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

हादसे की सूचना मिलते ही शाम को शादी समारोह में शामिल होने वाले रिश्तेदार और परिजन सदमे में आ गए। अस्पताल की मोर्चरी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी इस हादसे से काफी आहत हुए। डिप्टी राजेश सोनी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है फिलहाल मृतक सूरज सक्सैना के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है।

रिजोर्ट की तरफ से आया बयान

जहां शादी हो रही थी उसकी तरफ से आए बयान में बताया गया कि जिस पोल से सूरज को करंट लगा उसमें बिजली संचरित नहीं थी। मेनाल रिजॉर्ट ने मालिक नदीम की तरफ से आए बयान में कहा जा रहा है कि परिजन स्विमिंग पूल से बाल्टियाँ भर भर कर ला रहे थे और वहाँ पड़े कार्पेट पर हल्दी के कार्यक्रम में उसे बिखेर रहे थे। जिसकी वजह से अर्थिंग हो गयी होगी और करंट लग गया होगा। वहाँ कूलर लगाए हुए थे। परिजन बाल्टियाँ भर भर कर एक दूसरे पर डाल रहे थे जिसकी वजह से पानी फैला था। इसमें किसी भी तरह से रेजोर्ट की कोई गलती नहीं है।

ये भी पढ़ें : MP Damoh News: दमोह के एक शादी समारोह में पक्षी ने बेटी को दिया आशीर्वाद, तीन दिन पहले हुई पिता की मौत…

Whatsapp share
facebook twitter