+

क्या अडानी के डूबने से डूब सकती है LIC ?

कुछ दिन पहले हिंडेनबर्ग नामक इन्वेस्टमेंट रिसर्च कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के घोटालो का खुलासा किया है। हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है की अडानी ग्रुप की सात मुख्य कंपनिया “ओवर वैल्यूड” है। इसके अलावा हिंडेनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक में फेरफार, मनी लॉन्डरिंग, कर्जदाताओं के धन की चोरी, नकली रिवेन्यू और सूचीबद्ध संस्थाओ से पैसे निकलवाने पर भी प्रश्न खà
कुछ दिन पहले हिंडेनबर्ग नामक इन्वेस्टमेंट रिसर्च कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी ग्रुप के घोटालो का खुलासा किया है। हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है की अडानी ग्रुप की सात मुख्य कंपनिया “ओवर वैल्यूड” है। इसके अलावा हिंडेनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक में फेरफार, मनी लॉन्डरिंग, कर्जदाताओं के धन की चोरी, नकली रिवेन्यू और सूचीबद्ध संस्थाओ से पैसे निकलवाने पर भी प्रश्न खड़े किये है। 
इसके चलते स्टॉक मार्केट में अफरा तफरी मच गई है। अडानी के शेयर गिर रहे है और लोगो के मन में अपने निवेश को लेकर दर बन गया है। हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी से 88 सवाल पूछे। अडानी ग्रुप ने इसमें से एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है, लेकिन अपने बचाव में हिंडेनबर्ग पर कंपनी को बदनाम करने का आरोप लगाया है। 
बड़ी बात यह है की यह रिपोर्ट सिर्फ अडानी और निवेशकों के लिए नहीं है। यह रिपोर्ट सामान्य लोगो को भी उतना ही प्रभावित करती  है । रिपोर्ट के मुताबिक LIC (Life Insurance Company)  ने  अडानी की कंपनियों में करीबन 70,000 करोड़ रुपये निवेश किये है। जिसका अर्थ यह है की अगर अडानी डूबते है तो LIC भी डूब जाएगी। LIC  के साथ उन सभी सामान्य वर्ग के लोगो के भी पैसे डूब जाएंगे जिन्होंने अपना पैसा LIC में भरोसे से रखा है। साथ ही साथ अन्य बैंक पर भी प्रभाव पड़ेगा। 


अडानी के FPO में पैसा लगाने वाली अबतक 13 कंपनिया है जिनमे से एक LIC है।   और नियमो के हिसाब से अडानी को और कर्ज नहीं  दिया जा सकता। लोग SEBI (Securities Exchange Board of India)  , ED और IT की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रहे है। देश की अर्थव्यवस्था में बहुत गिरावट आ जाएगी। अब देखना यह होगा की SEBI देश के हित में क्या कदम उठाती है। और अडानी हिंडेनबर्ग रिपोर्ट पर किये गए अपने दावों पर कितना खरे उतरते है। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।


Whatsapp share
facebook twitter