+

Hema Malini: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में रामायण पर बेस्ड डांस ड्रामा करेंगी ‘ड्रीम गर्ल’

Hema Malini Special Performance in Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की देशभर में धूम देखने को मिल रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को सजाया गया है. बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (‘Dream Girl’ Hema Malini ) का अयोध्या में खास परफॉर्मेंस (Special Performance) होगा. वो रामायण पर आधारित […]

Hema Malini Special Performance in Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की देशभर में धूम देखने को मिल रही है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को सजाया गया है. बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (‘Dream Girl’ Hema Malini ) का अयोध्या में खास परफॉर्मेंस (Special Performance) होगा. वो रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हेमा मालिनी रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी. इस नृत्य नाटिका में हेमा मालिनी की विशेष नृत्य प्रस्तुति होगी. ‘ड्रीम गर्ल’ ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. तो अब फैंस बसंती की परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं.

हेमा मालिनी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी (Hema Malini Shared Video)

हेमा मालिनी ने कहा, ”जय श्री राम… मैं पहली बार अयोध्या आ रही हूं. मैं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या जाऊंगी. लोग इस दिन का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे.” 14 से 22 जनवरी तक जगत गुरु पद्म विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामानंद स्वामी रामभद्राचार्य की 75वीं जयंती मनाई जाएगी.”

Hema Malini

हेमा मालिनी ने आगे कहा, ”गुरुदेव की जयंती के अवसर पर, मैं अपनी टीम के साथ 17 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका (dance drama) का प्रदर्शन करूंगी. नृत्य देखने के लिए अयोध्या अवश्य आएं”।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहेंगी ये ‘हस्तियां’

अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कई हस्तियां मौजूद रहने वाली हैं. अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास, राम चरण, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया समेत कई बड़ी हस्तियां वहां आएंगी।

राम मंदिर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 2024 मुहूर्त (Ram Mandir Pran Pratishtha 2024 Muhurat) 

अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच सदी का इंतजार खत्म होने वाला है। 22 जनवरी 2024 को सुबह 12.29 बजे से 12.30 बजे तक राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित करने का समय रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकंड का समय शुभ होगा।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में आज से शुरू 7 दिनों तक अनुष्ठान, 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा, जानिए पूरी खबर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter