+

Google ने प्लेस्टोर से हटाए 3500 फर्जी ऐप्स, यूर्जस के बचे 12 हजार करोड़ रुपये…

Google लगातार अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाता रहता है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूदा समय में कई ऐसे ऐप्स है, जो गूगल टर्म्स एंड कंडीशन का पालन नहीं करते है। यही कारण है कि गूगल इन ऐप्स के खिलाफ कड़े कदम उठाता रहता है। गूगल की कड़ी निगरानी के बावजूद ये […]

Google लगातार अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाता रहता है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूदा समय में कई ऐसे ऐप्स है, जो गूगल टर्म्स एंड कंडीशन का पालन नहीं करते है। यही कारण है कि गूगल इन ऐप्स के खिलाफ कड़े कदम उठाता रहता है। गूगल की कड़ी निगरानी के बावजूद ये ऐप पर प्ले स्टोर पर एंट्री कर लेते है। इसके लिए गूगल नया प्रोटेक्टिव टूल लेकर आ रहा है। गूगल ने दावा किया है कि गूगल प्ले स्टोर से करीब 3500 स्कैम करने वाले लेंडिंग ऐप को हटा दिया गया है।

गूगल ने दावा किया है कि इस फैसले से करीब 12 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है। फर्जी ऐप्स के जाल से बचने के लिए यूजर्स को खुद भी कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते है वह कुछ खास बातें…

ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करे ऐप

सबसे पहली बात है कि किसी भी ऐप को ऑफिशियल ऐप स्टोर या Google प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। साथ ही उसे डाउनोलड करने से पहले ऐप रेटिंग पर ध्यान देना चाहिए। मतलब कम रेटिंग वाले ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

आइकन पर दें ध्यान

दूसरी चीज़ जो यूज़र को नोटिस करनी चाहिए वह इसका आइकन है। अगर आइकन को देख कर आपको ऐसा लगता है कि आइकन इसे जल्दी में बनाया गया है, या यह बाकी ऐप के साथ फिट नहीं होता है, तो यह शायद एक वैलिड ऐप न हो।

डेवलपर्स

ऐप को लेकर उसके डेवलपर्स पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि प्रोफेशनल डेवलपर्स डिटेल की प्रूफरीडिंग करता है। साथ ही डिस्क्रिप्शन में गलतियों की संभावना कम होती है। ऐसे में फर्जी ऐप्स की संभावनाओं पर रोक लगाया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो Google सर्च से पता लगाया जा सकता है कि डेवलपर अच्छा है या नहीं।

ऐप परमिशन

ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे किसको परमिशन देना चाहिए। इसका खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐप परमिशन आपके फोन के एक्सेस गलत हाथों में पहुंचा देता है।

ऑफिशियल लिंक

किसी भी ऐप को किसी भी अननोन लिंक से डाउनलोड न करें। इस बात का भी ख्याल रखे कि किसी भी लिंक या अन्य प्लेटफॉर्म से ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Frauds On Social Media Platforms: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर होने वाली सबसे आम धोखाधड़ी क्या है और इससे कैसे बचें ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter