+

उधारी के 200 रुपये को लेकर युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Firozabad Crime News: यूपी में योगी सरकार के आने के बाद पिछले छह साल में बड़े-बड़े माफिया का आतंक खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद यूपी में आज भी कई आपराधिक घटना सामने (Firozabad Crime News) आना आम बात हो गई है। अब यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई […]

Firozabad Crime News: यूपी में योगी सरकार के आने के बाद पिछले छह साल में बड़े-बड़े माफिया का आतंक खत्म हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद यूपी में आज भी कई आपराधिक घटना सामने (Firozabad Crime News) आना आम बात हो गई है। अब यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां महज 200 रूपये की उधारी के चक्कर में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्या में शामिल दो आरोपी अभी फरार है।

उधारी के 200 रुपये को लेकर हत्या:

बता दें फिरोजाबाद में एक युवक की उधारी के 200 रुपये मांगने पर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला गांव नगलापान सहाय का बताया जा रहा है। यहां कमलेश नाम के व्यक्ति ने अपने एक परिचित से 200 रुपये उधार दिए थे। काफी समय से कमलेश अपने रुपये मांग रहा था। 200 रूपये का भुगतान नहीं करने के एवज में दोनों के बीच विवाद और बात गाली-गलौच और मारपीट तक पहुँच गई। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

झाड़ियों में मिला था शव:

बता दें चार दिन पहले यानी 10 नवंबर को झाड़ियों में युवक का शव मिला था। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन करके इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने अभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अभी दो आरोपी फरार बताये जा रहे है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें – Gujarat: दिवाली वाले दिन पटाखे जलाने पर पिता-बेटे को मारा चाकू और फिर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter