+

Film Jolly LLB 3 Shooting In Ajmer : 13 दिन के लिए अजमेर डीआरएम ऑफिस में दिल्ली सेशन कोर्ट का नजारा ! 27 लाख किराया

Film Jolly LLB 3 Shooting In Ajmer : अजमेर। फिल्म जॉली एलएलबी फिर से दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है। फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इस फिल्म के कुछ सीन राजस्थान के अजमेर में भी शूट किए जाएंगे। इसके चलते अजमेर में रेलवे का दफ्तर अगले 13 दिनों तक दिल्ली सेशन कोर्ट […]

Film Jolly LLB 3 Shooting In Ajmer : अजमेर। फिल्म जॉली एलएलबी फिर से दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है। फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इस फिल्म के कुछ सीन राजस्थान के अजमेर में भी शूट किए जाएंगे। इसके चलते अजमेर में रेलवे का दफ्तर अगले 13 दिनों तक दिल्ली सेशन कोर्ट की तरह नजर आएगा। इसके लिए रेलवे को भारी किराया भी मिलेगा।

अजमेर में होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म जॉली एलएलबी ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इसके बाद आई जॉली एलएलबी-2 पर भी दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। वहीं अब जॉली एलएलबी- 3 दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है। इस फिल्म के कुछ सीन अजमेर में फिल्माए जाएंगे। इसके लिए अजमेर में रेलवे के डीआरएम कार्यालय के कुछ हिस्से को किराए पर लिया गया है।

अजमेर में दिल्ली सेशन कोर्ट का नजारा

फिल्म जॉली एलएलबी-3 के लिए अजमेर में रेलवे डीआरएम ऑफिस को दिल्ली सेशन कोर्ट की शक्ल दी जा रही है। यहां कोर्ट रुम का सेट बनाया गया है, वहीं एंट्री गेट पर भी दिल्ली सेशन कोर्ट लिखा गया है। इसके लिए 200 से ज्यादा लोगों की टीम यहां काम कर रही है। वहीं अभिनेता अरशद वारसी के भी अजमेर पहुंचने की खबर है।

रेलवे को मिलेगा 27 लाख किराया

फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग के लिए रेलवे डीआरएम ऑफिस का कैम्पस 13 दिनों के लिए फिल्म प्रोडक्शन कंपनी को किराए पर दिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इससे रेलवे को 27 लाख रुपए से ज्यादा की आय होगी।

यह भी पढ़ें : Irrfan Khan’s death anniversary : क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खान, मगर अभिनय से बनाई पहचान, मिला पद्मश्री अवॉर्ड

कोर्ट में पैरवी करते दिखेंगे अक्षय

बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग के लिए जल्द ही फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अजमेर पहुंच सकते हैं। अक्षय कुमार यहां डीआरएम ऑफिस में बनाए गए दिल्ली सेशन कोर्ट के सेट पर मुकदमों की पैरवी करते नजर आएंगे। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते शूटिंग का समय सार्वजनिक नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Forests Fire : देवभूमि के जंगलों में 4 दिन से धधक रही आग, सेना कर रही बुझाने के प्रयास, नासा की भी नजर

Whatsapp share
facebook twitter