+

Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर Elvish Yadav को किया गिरफ्तार, स्नेक विनेम की सप्लाई का लगा आरोप

Elvish Yadav Arrested: अभी ये सामने आया है कि कई पूछताछ के बाद पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वह अभी कुछ समय बाद कोर्ट में नजर आएंगे। बता दें कि पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले आरोपी में सबसे पहला नाम एल्विश यादव का नाम सामने […]

Elvish Yadav Arrested: अभी ये सामने आया है कि कई पूछताछ के बाद पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वह अभी कुछ समय बाद कोर्ट में नजर आएंगे। बता दें कि पिछले दिनों नोएडा में सांप के जहर सप्लाई करने वाले आरोपी में सबसे पहला नाम एल्विश यादव का नाम सामने आया था। पिछले साल से ये मामला अभी तक चल रहा है, जिसके बाद आज विवार को इसी मामले में सेक्टर 135 पुलिस ने एल्विश से इस मामले में पूछताछ की जिसके बाद उन्हें इस बार गिरफ्तार कर लिया।

ये था पूरा मामला

बता दें कि पुलिस ने पिछले साल नवंबर में सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह को सबूत के साथ पकड़ा था। ये जानकारी पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता ने बताई और साथ ही इसपर शिकायत भी की, गौरव ने ये आरोप लगाया कि नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और वीडियो बनाए जाते हैं। जिसके बाद वन विभाग ने सेक्टर- 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी, जिसके बाद आरोपियों ने एल्विश यादव को आरोपी बनाया था।

View this post on Instagram

A post shared by OTT India (@ottindia_)

मिला सांप का जहर

जैसे ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई जिसमें 5 लोग पकड़े गए उनके पास कई सांप भी मौजूद थे, कोबरा सांप, एक घोड़ा पछाड़, एक अजगर और दो दोमुंहां सांप इसके साथ सांप का जहर भी पकड़ा गया। जिसके दौरान यह भी पता चला कि सांपों की खरीद फरोख्त को भी प्रतिबंधित बताया। जिसके बाद जिन्हे पकड़ा गया, उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया और पुलिस ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: Pulkit Samrat And Kriti Wedding Pic: सामने आई नए मैरिड कपल पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा की शादी की तस्वीरें, दिए जबरदस्त पोज़

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Whatsapp share
facebook twitter