Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Dark Parle-G: सोशल मीडिया पर Dark Parle-G की तस्वीरे हुई वायरल, क्या मार्केट में आ गया है पारले जी का चॉकलेट फ्लेवर ?

03:33 PM Mar 06, 2024 | Juhi Jha

Dark Parle-G: पारले-जी भारत का काफी पुराना और सबसे पसंदीदा बिस्किट (Dark Parle-G) में से एक माना गया है। जो भारत के मार्केट में आज से करीबन 85 साल पहले आया था और आज भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों में सबसे पहले नंबर पर आता है। लोग आज भी पारले जी बिस्किट को चाय के साथ एक स्नैक के रूप में खाना पसंद करते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर पारले जी से जुड़ी एक नई तस्वीर डार्क पार्ले-जी के रूप में तेजी से वायरल हो रही है। जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। वहीं दूसरी तरफ डार्क पार्ले-जी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे है। जिसे यूजर्स काफा एंजॉय कर रहे है।

डार्क पारले जी पर यूजर्स जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया:-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। खबरों की मानें तो तस्वीरों को देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि पारले जी कंपनी जल्द ही पारले जी का नया चॉकलेट फ्लेवर मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। क्योंकि डार्क पारले जी की पैकेजिंग भी काफी अलग है और इसमें डार्क कलर के बिस्किट नजर आ रहे है। जिसकी वजह से इसके चॉकलेट फ्लेवर का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इससे पहले भी पारले जी के ओट्स एंड बेरीज और किसमी फ्लेवर मार्केट में नजर आ चुके है।

सबसे पहले सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर इस बिस्किट की तस्वीरे शेयर की गई थी।वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को एआई द्वारा फैक बता रहे है तो वहीं कुछ लोग इसे कंपनी द्वारा नया प्रयोग बता रहे है।

आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं है कोई जानकारी:-

बता दें कि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार पारले जी कंपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डार्क पारले जी से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है और ना ही डार्क पारले जी बिस्किट को लेकर कोई अपडेट दिया गया है। इसलिए डार्क पारले जी की ये तस्वीरे सच है या फिर फैक यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई तरह के मीम्स भी बनाए गए है जो तेजी से वायरल हो रहे है।

यह भी देखें:- Mangal Kalash Significance: क्या है मंगल कलश का महत्व और घर में कैसे करें इसकी स्थापना?