+

Criminal Attack On Police Bharatpur : साइबर ठगों में खाकी का भी नहीं खौफ, पुलिस पर हमला कर ठग को छुड़ा ले गए बदमाश

Criminal Attack On Police Bharatpur : भरतपुर। साइबर ठगों में अब खाकी का भी खौफ नहीं रहा..इसकी बानगी भरतपुर के डीग में देखने को मिली। जहां साइबर ठगों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। बदमाशों के हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोट लग गई, इस बीच तीनों ठग फरार हो गए। हालांकि पुलिस […]

Criminal Attack On Police Bharatpur : भरतपुर। साइबर ठगों में अब खाकी का भी खौफ नहीं रहा..इसकी बानगी भरतपुर के डीग में देखने को मिली। जहां साइबर ठगों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। बदमाशों के हमले में तीन पुलिसकर्मियों को चोट लग गई, इस बीच तीनों ठग फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने हमला करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।

साइबर ठग को पकड़ा तो किया पथराव

भरतपुर की पहाड़ी थाना पुलिस का कहना है- तीन साइबर ठगों की काफी समय से तलाश की जा रही थी। इस बीच पुलिस को पता लगा कि साइबर ठग काढ़ा, इदरीश और इत्तर चनियाकला गांव में अपने घर आए हैं। इसके बाद तीन पुलिस जीपों से पुलिस टीम गांव में पहुंची। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर साइबर ठग काढ़ा को अपने शिकंजे में भी ले लिया। लेकिन, पुलिस उसे लेकर रवाना होने ही वाली थी कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

यह भी पढ़ें : Coaching Student Missing Kota : आखिर कहां गई कोचिंग छात्रा, कोटा से लेकर यूपी तक तलाश, फिर भी नहीं मिला सुराग !

पुलिस जीप की निकाल ली चाबी

बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव कर सिर्फ पुलिसकर्मियों को चोट ही नहीं पहुंचाई। बल्कि पुलिस जीप की चाबी भी निकाल ली और पुलिस की गिरफ्त से साइबर ठग को छुड़ा लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने डीएसपी को सूचना दी। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, तब जाकर बदमाश वहां से भागे।

यह भी पढ़ें : Alwar Police Exposed Murder : पहले शादी कर बसाया संसार, फिर मां- बेटी को उतारा मौत के घाट ? खौफनाक मर्डर की इनसाइड स्टोरी

हमलावर पकड़े, साइबर ठग फरार

भरतपुर की पहाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम पर पथराव में तीन पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। इस मामले में पुलिस ने हमला करने वाले तीन बदमाशों को राउंडअप कर लिया है। लेकिन, तीनों साइबर ठग फरार होने में कामयाब रहे। जिनकी अब आसपास के एरिया में सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं के बयान पर मचा सियासी भूचाल, गुजरात के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर खड़े किए सवाल

Whatsapp share
facebook twitter