Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

भाजपा के संकल्प पत्र पर कांग्रेस का तंज, ”2014 में जो कहा उसका हिसाब नहीं, बात कर रहे 2047 की”

04:44 PM Apr 14, 2024 | surya soni

Congress on Bjp Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रविवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है। इसको लेकर अब विपक्षी नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भी जमकर निशाना साधा था। अब जब बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र (Congress on Bjp Manifesto) जारी किया हैं तो कांग्रेस नेताओं ने उस पर तंज कसते हुए जोरदार हमला बोला हैं। कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी के घोषणा पत्र के जरिए निशाना साधा है। चलिए जानते है किसने क्या कहा…?

महंगाई इतनी बढ़ गई, बीजेपी को कोई फिक्र नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार जनसभा और रैलियों के माध्यम से भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी ने रविवार को अपने घोषणा पत्र को जारी किया तो मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसको लेकर बीजेपी को टारगेट किया। कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने इसको लेकर कहा कि “बीजेपी ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे देश के युवाओं और किसानों को लाभ हुआ हो। इस सरकार में देश के युवा नौकरी को तरस गए। इसके साथ ही महंगाई भी काफी बढ़ गई है। जिसकी उन्हें कोई फ़िक्र नहीं हैं।”

भाजपा के मेनिफेस्टो से महंगाई और बेरोज़गारी शब्द गायब: राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने भी भाजपा के घोषणा पत्र पर ट्वीट करते हुए निशाना साधा। राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए लिखा कि ”भाजपा के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब हैं – महंगाई और बेरोज़गारी। लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती। INDIA का प्लान बिलकुल स्पष्ट है – 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को 1 लाख की पक्की नौकरी। युवा इस बार मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मज़बूत कर देश में ‘रोज़गार क्रांति’ लाएगा।”

पवन खेड़ा ने कसा बीजेपी पर तंज:

इस समय कांग्रेस के कई बड़े प्रवक्ता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद पवन खेड़ा कांग्रेस पार्टी के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। बीजेपी के घोषणा पात्र को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि ”2014 में जो कहा, 2019 में उसका कोई हिसाब नहीं दिया और 2024 में आप 2047 की बात कर रहे हैं। आपको पिछले 5 वर्षों का हिसाब देना चाहिए और आने वाले पांच वर्षों के बारे में बात करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें: BSP प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद बोले- लाल टोपी वाले आपके वोट के हकदार नहीं…