+

Congress Manifesto LokSabha Election 2024: घोषणा पत्र जारी करने की स्ट्रेटजी में बदलाव से कांग्रेस को होगा कितना फायदा..?

Congress Manifesto LokSabha Election 2024: जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। फिलहाल टिकट वितरण के साथ पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई है। NDA जहां एक बार फिर सत्ता बरक़रार और जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस (Congress Manifesto LokSabha […]

Congress Manifesto LokSabha Election 2024: जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। फिलहाल टिकट वितरण के साथ पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई है। NDA जहां एक बार फिर सत्ता बरक़रार और जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस (Congress Manifesto LokSabha Election 2024) अपनी खोई सत्ता वापस पाने के लिए गठजोड़ बैठा रही है।

इस बार कांग्रेस ने अपनी चुनावी अभियान में कुछ बड़े बदलाव भी किए है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस गठबंधन के सहारे सत्ता वापसी का रास्ता खोज रही है। इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कई एक्सपेरिमेंट्स भी किए है। चलिए जानते है कांग्रेस ने इस बार चुनाव के लिए जो बदलाव किए है उनके बारे में…

जयपुर में कांग्रेस करेगी अपना घोषणा पत्र लॉन्च:

इस बार कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के लिए भी अपनी स्ट्रेटजी में बड़ा बदलाव किया है। सबसे पहले तो कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र दिल्ली के बजाय जयपुर से लॉन्च करने जा रही है। राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन उसके बाद यहां से राज्यसभा चुनाव के जरिए सोनिया गांधी संसद भवन में पहुंचना पार्टी के लिए राहत वाली खबर थी। बता दें कांग्रेस पार्टी अपने तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में 6 अप्रैल को अपना घोषणापत्र लॉन्च करेंगी।

CWC बैठक में लिया था फैसला:

कांग्रेस पार्टी और पूरा विपक्ष यह बात अच्छी तरह जानता है कि इस बार का लोकसभा चुनाव उनके लिए कितने मायने रखता है। इसको लेकर कांग्रेस ने कुछ ही समय पहले CWC बैठक रखी थी। जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह के निर्णय हुए थे। उसमें गठबंधन के तहत अलग-अलग राज्यों में सीटों के बंटवारे, टिकट वितरण, बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने और घोषणा पत्र को राज्यों में जनता के बीच जाकर लॉन्च करने का फैसला लिया गया था। ऐसे में अब जनता के बीच कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को किस तरह रख पाती है ये देखने वाली बात होगी।

6 अप्रैल को जयपुर में बड़ी जनसभा:

बता दें कांग्रेस ने इस बार घोषणा पत्र लॉन्च के लिए राजस्थान के जयपुर को चुना है। जहां 6 अप्रैल को जयपुर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित तमाम बड़े नेताओं कि मौजूदगी में घोषणा पत्र लॉन्च किया जायेगा। जयपुर में कांग्रेस की 6 अप्रैल को बड़ी जनसभा होगी। जिसमें सोनिया गांधी सहित तमाम बड़े नेता संबोधित करेंगे। इस जनसभा के जरिए कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस सभा में जयपुर सहित अन्य जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकत्रित किया जायेगा।

यह भी पढ़े: मुख्तार अंसारी कालीबाग कब्रिस्तान में हुआ सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ी भीड़

Whatsapp share
facebook twitter