Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Bihar Loksabha Election2024 Sarfaraz Alam: लालू प्रसाद यादव की पार्टी से पूर्व सांसद क्यों रोने लगे? समर्थकों ने पोंछे आँसू…

08:13 PM Apr 13, 2024 | Bodhayan Sharma

Bihar Loksabha Election2024 Sarfaraz Alam: लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जमकर मेहनत कर रहे हैं। हालांकि इस चुनाव से पहले कई नेताओं के टिकट काटे गए हैं जिससे नाराजगी का दौर शुरू हो गया है। टिकट कटने का (Bihar Loksabha Election2024 Sarfaraz Alam) दर्द नेताओं से बेहतर कौन समझ सकता है? कोई टिकट खरीदकर पार्टी छोड़ रहा है तो कोई मंच पर ही आंसू बहा रहा है। यही तस्वीर अररिया में देखने को मिली जब लालू की पार्टी राजद के पूर्व सांसद सरफराज आलम मंच पर समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे।

सरफराज आलम अपने समर्थकों के सामने हो गये भावुक 

अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का टिकट कटने के बाद पूर्व सांसद सरफराज आलम भावुक (Bihar Loksabha Election2024 Sarfaraz Alam) हो गए और अपने समर्थकों के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। इसी बीच उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया। जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनके आंसू पोंछे और उन्हें सांत्वना दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं। समर्थकों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पिता को भी याद किया। बता दें कि राजद ने उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम को अररिया से टिकट दिया है। जिसके खिलाफ उन्होंने राजद सुप्रीमो और तेजस्वी प्रसाद पर अपना गुस्सा निकाला। खुद को तस्लीमुद्दीन का उत्तराधिकारी बताते हुए सरफराज आलम ने कहा कि बिहार खासकर सीमांचल के मुसलमान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बंधुआ मजदूर नहीं हैं। राजद ने हमेशा मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। पूर्व सांसद सरफराज आलम ने ईद मिलन सह कार्यकर्ता कार्यक्रम का आयोजन किया।

सरफराज के छोटे भाई शाहनवाज टिकट मिलने से नाराज

पूर्व सांसद सरफराज आलम की ओर से ईद मिलन समारोह के साथ कार्यकर्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद ने सरफराज आलम की जगह उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम को उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद उन्होंने समर्थकों के साथ बैठक की और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली। अपने संबोधन में जिले भर से आये सरफराज (Bihar Loksabha Election2024 Sarfaraz Alam) समर्थकों ने तेजस्वी और लालू यादव पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि वर्तमान राजद प्रत्याशी दयालु नेता हैं। उन्होंने कहा कि सरफराज आलम सीमांचल के गांधी तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं जिनके डीएनए में चापलूसी और जी हाजिरी नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की हिटलरशाही को सीमांचल के मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरे बिहार में सिर्फ अपने परिवार को टिकट दिया और कहीं और टिकट बेचने का काम किया।

ये भी पढ़ें : Rajasthan Election2024 Candidate Details: राजस्थान के बिना गाड़ी वाले करोड़पति उम्मीदवारों के पास गाड़ी क्यों नहीं?