Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Ayodhya Famous Things To Buy: प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या आएं तो इन चीज़ों को घर ले जाना ना भूलें

02:13 PM Jan 19, 2024 | Preeti Mishra

Ayodhya Famous Things To Buy: ऐसे हमेशा होता है की जब हम किसी पर्यटन स्थल (Tourist Place) की यात्रा करते हैं तो स्मृतियों के लिए वहां से कुछ सामान जरूर लाते हैं। स्मृति चिन्ह (souvenirs) एकत्र करना एक पोषित परंपरा है जो यादों और सांस्कृतिक अनुभवों को समाहित करती है। ये मूर्त स्मृति चिह्न प्रत्येक जगह की विशिष्टता को दर्शाते हैं। ऐसे में यदि आप भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) के मौके पर अयोध्या आ रहे हैं तो यादगार के लिए यहाँ की खास चीज़ों (Ayodhya Famous Things To Buy) को घर ले जाना न भूलें।

अयोध्या में आपको जटिल रूप से तैयार किए गए स्थानीय कलाकृति से लेकर पारंपरिक परिधान, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, से लेकर धार्मिक पुस्तकें मिल जाएँगी जिन्हे आप अपने साथ वापस (Ayodhya Famous Things To Buy) ला सकते हैं। ये स्मृति चिन्ह आपके लिए महज़ वस्तुओं से कहीं अधिक बन जाते हैं। तो आप भी यदि अयोध्या जा रहे हैं यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम इस लेख में आपको बताएँगे की अयोध्या जाकर आप किन चीज़ों को वापस यादगार (Ayodhya Famous Things To Buy) के रूप में अपने घर ला सकते हैं।

भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की मूर्तियां (Idols of Lord Ram, Lakshman, Mata Sita and Hanuman)

किसी भी धार्मिक नगरी में वहां के आराध्य देवी-देवता की मूर्तियां सबसे ज्यादा लोग खरीदते हैं। अयोध्या भी अपवाद नहीं है। यहाँ आपको भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता के साथ हनुमान जी की मूर्तियां खूब मिलेंगी। अयोध्या लकड़ी और संगमरमर से बनी भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह है। यही नहीं अयोध्या में आपको पीतल और कांसा से बनी मूर्तियां भी मिल जाएँगी। मूर्तियों के साथ-साथ यहाँ पर आपको इन सभी भगवानों की फ्रेम की हुई अच्छी तस्वीर भी मिल जाएगी जो आप अपने घर के पूजा स्थल में रखने के लिए खरीद सकते हैं।

राम मंदिर का 3डी मॉडल (3D Model of Ram Temple)

इन दिनों अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) की बहुत मांग है। लोग इस मॉडल को ऑनलाइन मंगवा रहे हैं। लेकिन यदि आप अयोध्या जा ही रहे हैं तो प्रभु राम की नगरी में ही इस मॉडल को खरीदने से बेहतर भला क्या होगा (Ayodhya Famous Things To Buy)। वर्तमान में अयोध्या में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो यह मॉडल उपलब्ध करवा रही हैं। इसके साथ ही आपको लकड़ी के बने ऐसे मॉडल अयोध्या के स्ट्रीट्स पर भी बड़ी आसानी से मिल जायेंगे।

चन्दन (Chandan)

अयोध्या में चंदन की मांग पुराने समय से ही रही है क्योंकि इसका प्रयोग यहां साधु-संतों और धार्मिक लोगों द्वारा किया जाता है। वैसे भी हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान चन्दन लगाने की प्रक्रिया रहती है। ऐसे में आप भी यहाँ से चन्दन खरीद कर ले जा सकते (Ayodhya Famous Things To Buy) हैं। यहाँ मंदिर के आस-पास आपको कई दुकानें चन्दन बेचते हुए मिल जायेंगे। कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स जैसे महाराजा चंदन, मेलकोटा चंदन और श्री चंदन का निर्माण विशेष रूप से यहां अयोध्या में किया जाता है। ये सभी चंदन पेस्ट अलग-अलग रेंज में 200 रुपये प्रति किलोग्राम से शुरू होकर बेचे जाते हैं।

रामायण (Ramayan)

प्रभु राम की नगरी होने के नाते यहाँ आपको वाल्मीकि रामायण और तुलसीदास रचित रामचरितमानस आसानी से मिल जायेगा। माना जाता है कि अयोध्या से ख़रीदा हुआ रामायण घर में सुख, शांति और समृद्धि लाता है। अयोध्या में आपको गीता प्रेस के कई स्टॉल मिल जायेंगे जहाँ से आप काफी कम कीमत में वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस, गीता और सुन्दर कांड जैसी धार्मिक पुस्तकें (Ayodhya Famous Things To Buy) खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

पूजा के बर्तन (Puja Utensils)

ऐसा देखा गया है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर पूजा के बर्तन खूब बिकते हैं। अयोध्या भी इस मामले में अपवाद नहीं है। यहाँ पर आपको पूजा के बर्तन जैसे लोटा, दिया, कलश, घंटा, थाल आदि आसानी से मिल जायेंगे। इन्हे आप अपने घर में पूजा के दौरान इस्तेमाल करने और एक यादगार के रूप में रखने के लिए प्रभु राम की नगरी से खरीद (Ayodhya Famous Things To Buy) सकते हो। इनके अलावा आप अयोध्या से पूजा में इस्तेमाल होने वाले कई सामग्री जैसे सिन्दूर, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, भगवान राम के चित्र वाली टीशर्ट, आदि भी यादगार के रूप में अपने घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देश के सबसे महंगे रामायण का हुआ निर्माण, जानें इसकी खासियत

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें