Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Ind Vs Aus Toss : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला..

01:54 PM Nov 19, 2023 | Ekantar Gupta

Ind Vs Aus Toss : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आस्ट्रेलिया  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने पिच को समझते हुए ये फैसला लिया है। बता दें कि भारत अभी तक इस वर्ल्डकप में अजेय रहा है। ऐसे में भारत 12 साल बाद ये मुकाबला जीतकर वर्ल्डकप अपने नाम करना चाहेगा।

उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में जब भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा।

कंगारू गेंदबाज बन सकते हैं खतरा

विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम (Ind Vs Aus Toss) का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तीन गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड का नाम शामिल हैं। इनके अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। जंपा ने पहले भी कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाज़ों को घूमती गेंदों से खासा तंग किया हैं।

कोहली के लिए बड़ा सिरदर्द जंपा

टीम इंडिया को फाइनल मैच में सबसे ज्यादा उम्मीद अपने सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली से रहेगी। विराट कोहली ने इस विश्वकप में 700 से ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Ind Vs Aus Toss) बना दिया हैं। लेकिन फाइनल में कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। विराट और जम्पा का आमना-सामना कुल 13 मैचों में हुआ है। कोहली ने इस दौरान खेली 232 गेंदों पर 254 रन बनाए हैं। जम्पा कोहली को पांच बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।