+

Anupam Kher Birthday: ‘हम आपके हैं कौन’ शूटिंग के दौरान इस गंभीर बीमारी से जुझ रहे थे अनुपम खेर, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से

Anupam Kher Birthday : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर 07 मार्च 2024 को अपना 69वां बर्थडे (Anupam Kher Birthday) मनाने जा रहे है। अनुपम खेर ने बॉलीवुड में अपने दम पर एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1984 आई फिल्म ‘सारांश’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने 65 साल […]

Anupam Kher Birthday : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर 07 मार्च 2024 को अपना 69वां बर्थडे (Anupam Kher Birthday) मनाने जा रहे है। अनुपम खेर ने बॉलीवुड में अपने दम पर एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1984 आई फिल्म ‘सारांश’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने 65 साल के एक बूढ़े का किरदार निभाया था। अनुपम खेर ने हिंदी फिल्मों के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, अंग्रेजी और पंजाबी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के​ लिए भी जाना जाता है।

अनुपम खेर अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। आज अनुपम खेर अपने करियर की जिस शिखर पर बैठे है उस तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने ​जीवन में कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। काफी कम लोग जानते है कि अपने ​करियर के सफल दौर में अनुपम खेर को फेशियल पैरालिसिस जैसी गंभीर ​बीमारी का सामना करना पड़ा था। आइए जानते है उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम किस्सों के बारे में :-

फेशियल पैरालिसिस बीमारी से जूझ रहे थे अनुपम

Anupam Kher Birthday

अनुपम खेर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ साथ काम के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते है। इस बात की सबूत उन्होंने खुद ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म की शूंटिग के दौरान दिया। दरअसल एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने खुलासा किया था कि राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूंटिग के समय वह फेशियल पैरालिसिस बीमारी से जूझ रहे थे। उनका लेफ्ट साइड के फेस पर लकवा हो गया था।

डॉक्टर ने उन्हें सारे काम छोड़ कर कुछ महीनों तक आराम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि अगर मैं यह सोच कर घर बैठ गया तो जिंदगी भर घर पर ही रह जाउंगा। इसके बाद वह सीधा ‘हम आपके हैं कौन’ की शूंटिग के सेट पर पहुंचे और सभी को अपनी बीमारी के बारे में बताया। जिसके बाद में फिल्म में उनके सीन को चेंज कर दिया गया।

सिर्फ 37 रूपए लेकर घर से निकले थे अनुपम खेर

Anupam Kher Birthday

अपने एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया था कि महज 37 रूपए लेकर वह सपनो की नगरी मुंबई आए थे और कई रातों तक वह रेलवे स्टेशन पर ही सोया करते थे। इतना ही नहीं 3 सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था। एक बार तो उन्होंने वापिस अपने घर जाने का फैसला कर लिया था। फिर एक बार वह महेश भट्ट से मिले उन्होंने ही अनुपम को फिल्मों में पहला ब्रेक दिया था। उन्होंने ही अनुपम को फिल्म सारांश में काम दिया था।

पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से नहीं है कम

Anupam Kher Birthday

अनुपम खेर ने किरण खेर से 1985 में लव मैरिज की थी। दोनों की पहली बार मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। यहां पर दोनों ही एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। किरण खेर 1980 में चंडीगढ़ से मुंबई आ गई और यहां पर उनकी शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी हो गई। शादी के एक साल बाद उनके बेटे सिकंदर का जन्म हुआ लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही किरण को महसूस हुआ कि उनकी शादी सही नहीं चल रही है।

वहीं खबरों की माने तो अपनी फैमि​ली के दवाब में आकर अनुपम खेर ने 1979 में ही मधुमालती नाम की लड़की से शादी की थी लेकिन वह भी अपनी शादी से खुश नहीं थे। शादी के कुछ सालों बाद किरण और अनुपम खेर की एक प्ले के दौरान फिर से मुलाकात हुई और इसी मुलाकात में अनुपम ने किरण से अपनी दिल की बात कह दी। इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे। इसके बाद दोनों ने अपने पार्टनर्स को तला​क दे दिया और 1985 में शादी की ली। शादी के बाद अनुपम खेर ने सिकंदर को अपना नाम दे दिया। सिकंदर के अलावा अनुपम और किरण के कोई ओर संतान नहीं है।

हवाई सफर में सिर्फ सफेद शर्ट और ब्लू जींस ही पहनते है अनुपम

Anupam Kher Birthday

काफी कम लोग जानते है कि अनुपम खेर जब भी हवाई जहाज में यात्रा करते है तब वह हमेशा सफेद शर्ट और ब्लू जींस में ही नजर आते है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि हवाई जहाज में सफर करने में उन्हें डर लगता था। लेकिन काम की वजह से उन्हें कई बार यात्रा करना पड़ता था। तब उन्होंने बताया कि सफर के दौरान मैंने महसूस किया जब मैं सफेद शर्ट और ब्लू जींस पहन कर सफर करता हूं तो खुद को काफी शांत महसूस करता हूं और अपने डर पर ​कंट्रोल कर पाता हॅू। इसलिए पिछले 29 सालों से हवाई सफर के दौरान के सफेद शर्ट और ब्लू जींस ही पहन कर जाता हूं।

यह भी देखें:- International Women’s Day 2024: हरा,सफेद और बैंगनी रंग से क्या है महिला दिवस का गहरा कनेक्शन? जानें इसके पीछे की वजह

Whatsapp share
facebook twitter