Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Anand Mahindra Motivation Story: ट्रक ड्राइवर के लिए आनंद महिंद्रा ने लिखा कुछ ऐसा,जमकर हो रही है तारीफ

07:45 PM Apr 08, 2024 | Juhi Jha

Anand Mahindra Motivation Story: उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट (Anand Mahindra Motivation Story) की वजह से लोगों के बीच में छाए रहते है। वह कभी किसी व्यक्ति और उसके हुनर की तारीफ करते हुए तो कभी लोगों को हौसला बढ़ाते हुए नजर आते है। आज एक बार फिर आनंद महिंद्रा अपने मंडे मोटिवेशनव पोस्ट की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए है। इस बार महिंद्रा ने अपने पोस्ट के जरिए ट्रक ड्राइवर से यूट्यूब स्टार बन चुके राजेश ट्रक ड्राइवर की कहानी से लोगों को रूबरू कराया। उन्होंने ट्रक ड्राइवर राजेश का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आप चाहे उम्र के किसी भी पड़ाव में हो नई तकनीक अपनाकर खुद को एक नया रूप दे सकते हैं।

कौन है राजेश रवानी?

राजेश रवानी झारखंड के रहने वाले है जो पिछले 25 सालों से ट्रक चलाने का काम करते है। ट्रक चलाते हुए उन्होंने खाना और घूमने के व्लॉग बनाना शुरू कर दिया। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गया। वह कहीं भी ट्रक को रोक कर खाना बनाते और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते। कई बार वह अपने जीवन की चुनौतियों के बारे में बात करते तो कई बार वह लोगों को खाना बनाने के टिप्स देते हुए नजर आते। उनके सरल व्यवहार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा। फिलहाल राजेश के इंस्टाग्राम पर 816K फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।

जानें ट्रक ड्राइवर के बारे में क्या कहा

सोमवार को आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्रक ड्राइवर राजेश का एक वीडियो शेयर करते हुए जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि राजेश रवानी, जो 25 वर्षों से अधिक समय से ट्रक ड्राइवर हैं, ने अपने पेशे में भोजन और यात्रा व्लॉगिंग को जोड़ा और अब YouTube पर 1.5M फॉलोअर्स के साथ एक सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने अपनी कमाई से एक नया घर खरीदा है। उन्होंने दिखाया कि चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली क्यों न हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है।

वह मेरा #MondayMotivation है। अभी तक उनके इस पोस्ट को 1.4 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है और 24 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। वहीं यूजर्स भी इस पोस्ट को लेकर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा इनको भी थार गिफ्ट कर दो सर, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि सच में सोशल मीडिया गेम चेंजर है।

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने पार्टनर को करना है इंप्रेस तो अपनाएं ये टिप्स