+

Ahmedabad News: पीजी में रहने वाली महिला डॉक्टर की क्राइम ब्रांच ऑफिस में रहस्यमयी तरीके से मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Ahmedabad News: गुजरात के शहर अहमदाबाद (Ahmedabad News) में एक चौकानें वाला मामला सामने वाला है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ऑफिस में एक महिला डॉक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतिका वैशाली जोशी की डायरी में 15 पन्ने के लेख मिले हैं। जिसमें पता चला कि डॉक्टर वैशाली का पीआई खाचर […]

Ahmedabad News: गुजरात के शहर अहमदाबाद (Ahmedabad News) में एक चौकानें वाला मामला सामने वाला है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ऑफिस में एक महिला डॉक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतिका वैशाली जोशी की डायरी में 15 पन्ने के लेख मिले हैं। जिसमें पता चला कि डॉक्टर वैशाली का पीआई खाचर से अफेयर था। जानकारी के अनुसार डॉक्टर वैशाली जोशी और पीआई खाचर एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनों के बीच में काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था। इतना ही नहीं महिला डॉक्टर पीआई खाचर से मिलने भी पहुंची। मामले के शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला डॉक्टर के पर्स से 15 पेज का नोट मिला और इसी के आधार पर यह सभी अनुमान लगाए जा रहे है। वहीं इस मामले की पूरी जांच गायकवाड़ हवेली पुलिस कर रही है।

कौन है डॉक्टर वैशाली

Ahmedabad News

डॉक्टर वैशाली शिवरंज के पास पीजी में रहती थी वहीं मूल रूप से महिसागर जिले के वीरपुर के पास दाभेड़ी की रहने वाली थीं। महिला की मौत क्राइम ब्रांच के परिसर में हुई है। वैशाली ने आत्महत्या की या प्राकृतिक कारणों से उनकी मृत्यु हुई, इसके बारे में अभी तक कोई विवरण नहीं मिला। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो गायकवाड़ हवेली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

15 पेज का सुसाइड नोट मिला

Ahmedabad News

पुलिस जांच में मृतका वैशाली के पर्स में 15 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा था कि मेरा अंतिम संस्कार पीआई खाचर ही करेंगे। इसके अलावा पीआई खाचरे महिला डॉक्टर के साथ चार साल तक रोमांटिक रिलेशनशिप में थे। लेकिन एक महीने पहले ही पीआई खाचरे से रिश्ता तोड़ दिया था।

आखिर क्या है पूरा मामला

Ahmedabad News

जानकारी के अनुसार गायकवाड़ हवेली इलाके में क्राइम ब्रांच कैंपस में एक महिला डॉक्टर का शव मिला जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। खबरों की माने तो महिला डॉक्टर कई बार आर्थिक अपराध विग (EOW) में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से मिलने आई लेकिन उनकी शिकायत को लेकर अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी बात से परेशान होकर महिला ने क्राइम ब्रांच परिसर में ही बैठकर पैर में इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Surat News: मैं जीवन में सफल होने के ​लिए घर छोड़ रहा हूं, 10 साल बाद लौटूंगा…9वीं कक्षा के दो लापता छात्र मुंबई से मिले

Whatsapp share
facebook twitter