+

ShahRukh Khan : बीवी बच्चों को छोड़कर इन 3 लोगों को फॉलो करते है शाहरुख खान, आखिर कौन है ये तीन शख्स…

ShahRukh Khan : वैसे तो पूरी दुनिया शाहरुख खान की फैन है लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख किनके फैन है। सोचिए अगर आप उनमें से एक हो तो आप क्या करेंगे। वैसे तो शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम पर उनके 4.3 करोड़ फॉलोवर्स है। आपको यह जानकर काफी हैरानी […]

ShahRukh Khan : वैसे तो पूरी दुनिया शाहरुख खान की फैन है लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख किनके फैन है। सोचिए अगर आप उनमें से एक हो तो आप क्या करेंगे। वैसे तो शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम पर उनके 4.3 करोड़ फॉलोवर्स है। आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि शाहरुख सोशल मीडिया पर केवल 6 लोगों को ही फॉलो करते है। जाहिर है इसमें 3 लोग तो उनके परिवार से होंगे जिसमें उनकी पत्नी गौरी, बेटा आर्यन और बेटी सुहाना शामिल है। लेकिन वो बाकि तीन कौन लोग होंगे जिन्हें शाहरुख (ShahRukh Khan) फॉलो करते है.. चलिए जानते है उनके बारे में..

बाकी जैसे परिवार

गौरी खान (Gauri Khan) और आर्यन (Aryan Khan) तथा सुहाना (Suhana Khan) के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन अगर बाकी तीन लोगों की बात करें तो पहली है पूजा डडलानी, दूसरी आलिया छीबा और तीसरी है काजल आनंद। शाहरुख के बहुत से फैन्स पूजा डडलानी को भी जानते हैं। पूजा साल 2012 से ही शाहरुख की मैनेजर है और वह आज उनके परिवार का हिस्सा है। शाहरुख (ShahRukh Khan) के बेटे आर्यन खान को जब कथित ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था, तब पूजा डडलानी का नाम सुर्खियों में आया था। इस मुश्किल समय में पूजा ने शाहरुख का साथ कभी नहीं छोड़ा और शाहरुख के साथ वह हमेशा खड़ी दिखाई दीं।

यह है छठा नाम

आलिया छीबा शाहरुख की पत्नी गौरी खान की भतीजी हैं। गौरी के भाई की बेटी. आलिया, शाहरुख (ShahRukh Khan) के तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के बहुत करीब हैं। शाहरुख आलिया को अपनी बेटी ही मानते हैं। यही कारण है कि शाहरुख आलिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है। तीसरा नाम है काजल आनंद। काजल आनंद शाहरुख खान की करीबी दोस्त हैं। शाहरुख उन्हें पुतुल नाम से बुलाते हैं। काजल आनंद वकील थीं, लेकिन उन्होंने बाद में इस पेशे को अलविदा कहते हुए लाइफ स्टाइल और फैशन की दुनिया में कदम रखा था।

यह भी पढ़ें – Shahrukh Gauri Wedding Anniversary : गौरी के भाई ने शाहरुख पर तान दी थी बंदूक, किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है दोनों की लव स्टोरी…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Whatsapp share
facebook twitter