Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

INDIA गठबंधन की पटना में महारैली, नौकरी मतलब तेजस्वी के लगे नारे, राहुल बोले- देश में विचारधारा की लड़ाई…

07:35 PM Mar 03, 2024 | Prashant Dixit

INDIA Alliance: बिहार पटना में विपक्षी गठबंधन (INDIA) की एक बड़ी रैली हुई। इस रैली में लाखों लोग पहुंचे। इस महारैली का आयोजन राजद, वामदल और कांग्रेस की तरफ से मिलकर किया गया था। इस दौरान खराब मौसम के बाद भी भारी संख्या में लोग ऐतिहासिक गांधी मैदान में नेताओं को सुनने के लिए खड़े रहे।

यह भी पढ़े: यूपी की 23 सीटों पर सपा भाजपा के बीच टक्कर, राजनाथ का रविदास से मुकाबला

रैली लालू प्रसाद यादव बोले

इस रैली (INDIA) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी जन विश्वास रैली में शामिल हुए। इस रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गांधी मैदान की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे।

यह भी पढ़े: हैदराबाद में माधवी लता बनाम असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी को नए चेहरे पर भरोसा

राहुल बोले विचारधारा की लड़ाई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, जब भी देश में बदलाव आता है, तब बिहार में तूफान शुरू होता है, यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में पहुचता है, बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है, देश में विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। आप गठबंधन को समझना चाहते हो, तो एक लाइन में समझा जा सकता है, हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं।

यह भी पढ़े: बीजेपी का राजस्थान में कमजोर सीटों पर बड़ा दांव, कांग्रेस से आए नेताओं को दिया टिकट

खरगे और अखिलेश का संबोधन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुद कुशी कर चुके हैं, क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी, आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है, सबको धोखा देना आपकी गारंटी है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा, एक तरफ उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है, तो बिहार 40 हराओ का नारा लगा रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीटें हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा ?

यह भी पढ़े: भाजपा ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के इन सितारों को बनाया उम्‍मीदवार…

नौकरी मतलब तेजस्वी के लगे नारे

तेजस्वी यादव ने कहा, जहां तक मेरी नज़र जा रही है केवल लोग ही लोग दिख रहे हैं, पटना के सड़कों पर भी लोग मौजूद हैं, नीतीश जी चाचा हैं, हम आदर-सम्मान करते हैं लेकिन ये वही नीतीश जी हैं, जब 2020 में हमने वादा किया था कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे, तब उन्होंने कहा असंभव है, जो 17 साल में नहीं हुआ, वह 17 महिने में करवाया, उसी मुख्यमंत्री से उन्हीं के हाथों हमने लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिलवाने का काम किया। इस रैली के दौरान तेजस्वी यादव के समर्थन में ‘नौकरी मतलब तेजस्वी’ जैसे नारे लगाए गए।