+

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम क्यों हो गए राहुल – काँग्रेस विरोधी? जो दे दी राहुल को पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की नसीहत…

Acharya Pramod Krishnam: काँग्रेस के पूर्व नेता और राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के सुर अब राहुल और काँग्रेस के विरोध में ही सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पाकिस्तान जा कर चुनाव लड़ने को […]

Acharya Pramod Krishnam: काँग्रेस के पूर्व नेता और राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के सुर अब राहुल और काँग्रेस के विरोध में ही सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को पाकिस्तान जा कर चुनाव लड़ने को भी कह दिया। राम मंदिर को लेकर शुरू हुए इस विवाद में अब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।

कहाँ से शुरू हुआ आचार्य प्रमोद और राहुल – काँग्रेस विवाद

कल्कि धाम पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सबसे पहले राम मंदिर पर काँग्रेस के न जाने को लेकर एक सार्वजनिक बयान दिया था। इसके बाद काँग्रेस का रुख आचार्य प्रमोद कृष्णम के लिए बदला हुआ नज़र आया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मोदी और मोदी की नीतियों का विरोध करना ठीक है, परंतु सनातन और राम का विरोध सहनीय नहीं है। काँग्रेस अब सनातन के भी विरोध में उतर आई है। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाना काँग्रेस की और राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य काँग्रेस नेताओं की बड़ी भूल साबित होगी।

इस बयान के बाद काँग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित

आचार्य प्रमोद कृष्णम के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिये बयान के बाद काँग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। इसके बाद ये विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। कल्कि धाम के प्रधान कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत भेंट कर निमंत्रण भी दिया, जिसके बाद प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल भी हुए। वहाँ भी पीएम मोदी ने काँग्रेस पर तंज़ कसा।

पाकिस्तान – राहुल को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम

हाल ही काँग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसको लेकर एक बयान दिया जो काफी विवादों में आ गया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, “ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि काँग्रेस अब महात्मा गांधी की नहीं रही।, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पाकिस्तान के रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए।”

काँग्रेस को राहुल गांधी ने किया बर्बाद

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि काँग्रेस राहुल गांधी की वजह (Acharya Pramod Krishnam) से ही बर्बाद हुई है। अब काँग्रेस के पास कोई नीति और नियत नहीं बची है। इतना ही नहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि काँग्रेस के पास अब कोई नेता भी नहीं बचा है जो डूबती काँग्रेस को बचा सके। राहुल गांधी ने काँग्रेस को बर्बाद कर दिया है। अब महात्मा गांधी वाली काँग्रेस बची ही नहीं है।

जिन्ना का मेनिफेस्टो

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने काँग्रेस के काँग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी सवाल खड़े किया।  उन्होने कहा कि काँग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है वो जिन्ना का मेनिफेस्टो लगता है। काँग्रेस का घोषणा पत्र महात्मा गांधी का नहीं, बल्कि मोहम्म्द आली जिन्ना का मेनिफेस्टो नज़र आता है। काँग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे का मेनिफेस्टो है ही नहीं ये। काँग्रेस अब बिना नेतृत्व के नज़र आ रही है। बिना नीति और नियत के नज़र आ रही है।”

काँग्रेस कर रही राम का अपमान, भुगतना होगा

पहले भी अपने बयान में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और काँग्रेस को नसीहत दी थी कि राम का अपमान करना गलत है, उससे काँग्रेस के सभी नेताओं को बचना चाहिए। इस बार भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम के अपमान को लेकर अपनी बात कही और कहा कि काँग्रेस लगातार राम का अपमान कर रही है और इसका खामियाजा काँग्रेस और राहुल गांधी को  लगातार भुगतना पड़ रहा है। काँग्रेस बार बार भगवान राम का अपमान कर रही है।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Bus Accident: 50 फीट गहरी खाई में गिरि बस, तीन महिलाओं समेत 12 की मृत्यु, 40 लोग थे सवार, मृतकों को 10 लाख मुआवजा…

Whatsapp share
facebook twitter