Home Home News News Watch Watch Shorts Shorts Web Stories Web Stories

Aadhar Card Safety Tips: अब आधार कार्ड का नहीं हो पाएगा गलत इस्तेमाल, बस ​कुछ मिनटों पर घर बैठे करे लॉक

05:30 PM Mar 29, 2024 | Juhi Jha

Aadhar Card Safety Tips: आज के समय में लगभग हर व्यक्ति का आधार कार्ड (Aadhar Card Safety Tips) बना होगा। यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसका कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आपको आधार कार्ड कहीं गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो कई लोगों द्वारा इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस तरह कार्ड का गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आप अपने आधार कार्ड को लॉक भी कर सकते है। ऐसे में अगर कभी कहीं पर आपका आधार कार्ड खो भी जाए तो कोई भी उसका दुरूपयोग नहीं कर सकता। हालांकि इसके बारे बहुत ही कम लोग जानत है। आइए आज हम आपको बताते है कि कुछ मिनटों में कैसे घर बैठे आधार कार्ड करें लॉक

मोबाइल से लॉक करने का ऑनलाइन तरीका

सबसे पहले आपको UIDAI वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद आप My Aadhaar टैब पर क्लिक करें। फिर आधार सर्विस सेक्शन पर जाकर आपको Aadhaar Lock और Unlock का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद लॉक यूआईडी पर जाए और अपना आधार कार्ड नंर, पूरा नाम और पिन कोड भरे। फिर सेंड ओटीपी बटन पर जाए और आपने जो आधार कार्ड के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया होगा उस नंबर पर आए हुए ओ​टीपी को लिखकर सबमिट कर दे। इससे आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

SMS के द्वारा कार्ड लॉक करना

मैसेज के द्वारा आधार कार्ड लॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजे। इस नंबर पर मैसेज भेजते समय आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट लिखकर 1947 पर मैसेज भेजे। उदाहरण के तौर पर जैसे 112233445566 तो आपको आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट GETOTP 5566 लिखकर भेजना होगा। ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के सााि आधार के आखिरी डिजिट (5566) फिर से मैसेज करें। जैसे आपके पास ओटीपी 1234 आया तो आपको LOCKUID 5566 1234 लिखकर मैसेज करना है। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक कर दिया जाएगा और UIDAI से एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। लॉक के बाद आधार कार्ड को सिर्फ आपके द्वारा ही खोला जा सकता है।

यहां भी देखें:  चैत्र नवरात्रि में सर्वार्थ सिद्धि के साथ बन रहा है शुभ योग, इन राशियों को होगा लाभ